
महरौनी, ललितपुर-
जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश में औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा ने नगर महरौनी के मेडिकल स्टोर की जांच की। औचक निरीक्षण में दुकान से दवाओं के नमूने लिये।
ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा की दुकानों में रखे गये फ्रीज, क्रय-विक्रय के कागजात सहित बेची गई दवाओं का पूरा ब्यौरा तलब किया। जांच के दौरान दुकानों में एक्सपायर दवाओं के रख-रखाव के संबंध मे एवं दवा के खरीद-फरोख्त से संबन्धित बिलों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना फार्मासिस्ट के संचालित दवा की दुकानों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सख्त लहजे में हिदायत दी कि बिना लाइसेंस, बिना नवीनीकरण के दुकान का संचालन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का ध्यान रखें। प्रतिबंधित दवाओं की विक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी और एनआरएक्स दवाओं की विक्री बिना चिकित्सीय पर्चा के न करें।
इस मौके पर सहयोगी के रूप में सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand