ज्ञापनभ्रष्टाचारमहरौनीललितपुर

ग्राम गौना में भ्रष्टाचार का बोलबाला: लेखपाल निशांत तिवारी पर रिश्वतखोरी और किसानों को धमकाने के गंभीर आरोप,

ललितपुर, महरौनी-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम गौना में तैनात लेखपाल निशांत तिवारी पर सरकारी कार्यों में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामवासियों और ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि लेखपाल निशांत तिवारी बिना रिश्वत लिए कोई भी कार्य नहीं करते हैं।
ग्राम प्रधान के अनुसार, खेल मैदान, तालाब, और सेक्टर की नपाई जैसे आवश्यक कार्यों के लिए लेखपाल ने खुलेआम रिश्वत की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य वर्षों से लंबित हैं क्योंकि लेखपाल हर बार कार्य को करने के एवज में पैसे मांगते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लेखपाल निशांत तिवारी के कथित दलाल नीरज राजा द्वारा किसानों को धमकाया जा रहा है। किसानों ने बताया कि अगर वे पैसे नहीं देते, तो उनकी भूमि का मुआयना नहीं किया जाता या जानबूझकर गलत रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिससे उन्हें योजनाओं और सरकारी लाभ से वंचित किया जा सके।
इस पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान समेत कई पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें लेखपाल की जांच कर तत्काल स्थानांतरण और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन द्वारा यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होना दर्शाता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार पनप रहा है, ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है और उम्मीद जताई है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग न कर सके।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button