साहित्य भारती समिति के तत्वाधान में मासिक गोष्ठी का आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
साहित्य भारती समिति महरौनी के तत्वाधान में श्री मूरत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रांगण में मासिक गोष्ठी का आयोजन पंडित सुखनंदन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न किया हुआ!
मासिक गोष्टि में उपस्थित कवियों द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया, वरिष्ठ कवि पंडित प्रभु दयाल पटेरिया ने मातृ शक्ति को समर्पित अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया तो वहीं अनिरुद्ध सिंह राठोर ने आप बीती एवं वीर रस की कविताओं की प्रस्तुति दी, हलकरण चंचल द्वारा बताशा में चीता जैसे लग रहे हो हास्य व्यंग को प्रस्तुत किया,
गोष्ठी में कवि हरदेव प्रसाद रावत, रामेश्वर प्रसाद सोनी, क्षमाधर प्रसाद, महिपाल सिंह एडवोकेट, रीतेश, सहित श्रोतागण उपस्थित रहे!
गोष्ठी का संचालन राजेश तिवारी व कैलाश नारायण सिसोदिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand