पुण्य श्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर की जन्मजयंती समारोह सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के नाराहट रोड स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में
पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया!
रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर सुरेश चंद्र पंथ,
मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, ओएसडी गुप्ता,
समाजसेवी नाथूरामपाल सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे!
जयंती समारोह का सुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवम रानी अहिल्याबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्युलित कर एवम पुष्प अर्पित कर किया गया, यतपश्चात विधायलय की छात्राओं द्वारा रानी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित एकांकी नाटक एवम नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई, अतिथियों के सम्मान सहित छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया!
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शीलम गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में धर्मेंद्र तिवारी, इमरान खान, मनीष तिवारी, रेणु गौतम, भारती रिछारिया सहित समस्त छात्राये उपस्थित रही, कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी ने किया तो वहीं समस्त आगन्तुकों का आभार प्रधानाचार्य श्रीमती शीलम गुप्ता द्वारा जताया गया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand