
महरौनी, ललितपुर-
विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दहेज रहित सर्वजातीय आदर्श विवाह सम्मेलन एवम 4 दिवसीय भगवान गौतम बुद्ध की करुणामयी व विज्ञानवादी विचार धारा के पचार प्रसार हेतु पांच दिवसीय धम्म कथा का आयोजन राष्ट्रीय धम्म सेवाय संघ इकाई महरौनी के तत्वाधान में नगर के नाराहट रोड स्थित जे एन के टी पब्लिक स्कूल प्रांगण में दिनांक 12 मई से 16 मई 2025 तक आयोजित किया गया!
जिसमे इटावा से पधारी रजनी बौद्ध द्वारा दोपहर की बेला में पांच दिवसीय बौद्ध कथा का आयोजन किया गया, कथा के अंतिम दिवस शुक्रवार को दोपहर कालीन बेला में बौद्ध कथा का समापन, शायम कालीन बेला में विवाह सम्मेलन एवम धम्म संस्कार व विशाल भंडार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया!
कार्यक्रम में राष्ट्रीय धम्म सेवाय संघ इकाई महरौनी के समस्त सदस्य एवम पदाधिकारीगण सहित बौद्ध धर्म के अनुयायी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand