बन विभागमहरौनीललितपुर

महरोनी- बानपुर मार्ग टूटा पड़ा सड़क पर पेड़ बना वाहनों को परेशानी का सबब, रात्रि में कई वाहन सवार टकराकर हुए चोटिल, विभाग ने नही ली सुध,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी- बानपुर मार्ग पर कुछ दिन पहले आंधी में पेड़ की डाल टूट कर सड़क पर गिर गई थी, तभी से उक्त डाल आधी सड़क पर पड़ी है, वन विभाग ने नही ली सुध!
प्राप्त जानकारी अनुसार महरौनी बानपुर मार्ग पर पुतलीघाट व बानपुर के मध्य करीब आठ दिन से रोड पर पेड़ की टूटी डाली लटकी है, जिसमे रात्रि में क्रॉसिंग के वक्त कई छोटे बड़े वाहन टकराकर वाहन सवार चोटिल हो रहे है, वन विभाग ने बीते आठ दिनों से डाली हटवाने की कोई कार्यवाही नही की, बेसुध वनविभाग से राहगीरों ने उक्त डाली जल्द हटवाने की मांग की है, वरना कोई वाहन बढ़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button