महरौनीललितपुर

महरौनी में सैय्यद अहमद शाह बाबा का उर्स आज से, दरगाह पर आज पेश की जायेगी नूरानी चादर, 14 एवं 15 मई को उर्स में शिरकत करेंगे मशहूर कब्बाल,

महरौनी, ललितपुर-
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बाबा सैय्यद अहमद शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर 13 मई से शुरू होने वाले सालाना उर्स जलसे की सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गयीं है। एक महत्वपूर्ण बैठक उर्स कमेटी के सदर रहबर अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उर्स की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। कमेटी के खजांची परवेज अली ने बताया कि उर्स पर बाहर से आने वाले दुकानदारों के लिए जगह व्यवस्थित कर दी गयी है। उर्स में 13 मई को बाबा की दरगाह पर नूरानी चादर पेश की जायेगी एवं उसके बाद मीलाद शरीफ एवं मुशायरा का प्रोग्राम रात्रि 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें शायर संजय पाण्डेेय भारत महरौनी, असरार चंदेरी, अकबर ताज खंडवां, सरवर कमाल झांसी, शाहनवाज असीमी उज्जैन, नूरी परवीन कानपुर, आदर्श दुबे सागर, शबीह हामशी छतरपुर, राजकुमार अंजुम झांसी, जावेद मिर्जा उज्जैैन, जलील अख्तर उरई, जहीर ललितपुर, जावेद अनवर झांसी शिरकत कर रहे हैं, इसमें नाजिमें मुशायरा इस्माइल नजर देवास एवं कन्वीनर मुशायरा असर ललितपुरी व अबरार दानिश मोदहा होंगे, 14 मई को कब्बाल युसुफ शोला (मुम्बई) एवं 15 मई को कब्बाल जुनैद सुल्तानी (बदांयू) व कब्बाल फैजान ताज (नागपुर) के द्वारा शानदार कब्बाली प्रस्तुत की जायेगी।
बैठक में साबिर अली, इमाम राईन, लखन लाल झा, इवरान खां एडवोकेट, फिरोज सिद्दीकी, अखिलेश मलैया, समद खान एडवोकेट, अज्जू राईन, जावेद अख्तर, आमिर अली, महमूद मंसूरी, नफीस खान, मु. आमिर मंसूरी, जावेद पठान, शाहिल निजामी, सलमान खान, वफाती खान, बली मोहम्मद, मु. अमजद खान, बाबू भाई बांदा वाले, सैफ अली, शिवराहीम मंसूरी, इरसाद अली पन्ना, अमजद खान, मुहिब खान सहित अनेक कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे।
उर्स में आज 13 मई को ऑल इण्डिया कॉमी एकता मुशायरा का शानदार प्रोग्राम पेश किया जायेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button