धर्ममहरौनीललितपुर

“ग्रामे- ग्रामे घर- घर गायत्री यज्ञ” अंतर्गत पांचकुडीय यज्ञ का भूमिपूजन सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में 11 व 12 मई को “ग्राम- ग्राम घर- घर गायत्री यज्ञ” का आयोजन किया गया!
जिसमें नगर, मुहल्ला व क्षेत्रो में गायत्री यज्ञ लोक कल्याण विश्व कल्याण के लिए गायत्री मंत्र के आहूति दी गयी। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विश्व भाईचारा एवं शांति का संदेश दिया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम खिरिया लटकनजू के भगवान हनुमान मंदिर में पंच कुण्डीय गायत्री यज्ञ 17 से 19 मई तक आयोजन के बाबत भूमि पूजन कर ध्वजारोहण किया गया, जिसमें ग्रामीण श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भागेदारी निभाई। इस मौके गायत्री यज्ञ किया गया और आहूति दी गई। तो वहीं गायत्री परिवार की सदस्या अनीता के पुत्र भैया पवित्र का जन्मदिवस भी मनाया गया।
इस मौके पर धनीराम, हीरालाल, कंछेदी, तुलसीराम ,कल्लू, धनू, ग्राम प्रधान सिया देवी, सोना, दुरजू, देश कुंवर, प्रेमबाई, अंगूरी, रामसखी, रामकुवर, रामकली, पार्वती, सुखवती,फूलाबाई, लाडकुवर,लक्ष्मी,आशा आदि ग्रामीण श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक नगर टोली महिपाल सिंह एडवोकेट, राजबहादुर खरे, रीतेश, शैलेश सिंह आदि गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण सिसौदिया ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button