डीएम-एसपी ने सुनी जनशिकायतें, मौके पर कराया अनेकों शिकायतों का समाधान,

महरौनी, ललितपुर-
गरीब को त्वरित व सुगम न्याय मिले, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है, जिसमें जिले व मण्डल के उच्चाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं और मौके पर ही निस्तारण कराते हैं। इसी के क्रम में आज माह के प्रथम शनिवार को महरौनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने तहसील महरौनी में जनसुनवाई की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारण कराया, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का पैमाना माना जाए, इस लिए सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
इस इस इवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में देरी पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए पूरी गंभीरता एवं तत्परता के साथ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं, तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 174 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 81, पुलिस विभाग के 22, विकास के 04, पूर्ति के 19, विद्युत के 04, चकबंदी के 17, नगर पंचायत के 03 तथा अन्य 24 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 17 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह,उप जिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, परियोजना निदेशक दीपक यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, तहसीलदार तनवीर हसन, खंड विकास अधिकारी आलम अली, नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित, नगर पंचायत ईओ साक्षी साहू, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, थाना अध्यक्ष सौजना पारुल सिंह चंदेल, नाराहट थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सहित समस्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand