भाजपाभारतीय जनता पार्टीमहरौनीललितपुर

*एक राष्ट्र एक चुनाव का कार्यक्रम विकास के रास्ते को अवरूद्ध करने बाले स्पीड ब्रेकरों को दूर करेगा -प्रकाश पाल*

महरौनी,ललितपुर –
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज महरौनी के ब्लाक सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता डा सत्येन्द्र कुमार मलैया ने की एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं‌ मुख्य बक्ता के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदीप चौबे ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि किस तरह एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से देश की जी डी पी का डेढ़ प्रतिशत लगभग पूंजी को वचाया जा सकता है।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने बताया कि आजादी के बाद सन उन्नीस सौ एन्क्वावन से लेकर सन् सड़सठ तक हमारे यहां इकट्ठे चुनाव होते रहे, लेकिन आज चलते चलते हम इस स्थिति में आ गये हैं कि रोज चुनाव हो रहे हैं जिससे विकास की गति के साथ साथ बहुत कुछ अवरूद्ध हो जाता है।
श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने बताया कि पांचों बर्ष चुनाव चलने पर ज्यादातर कर्मचारी नयी नयी वोटर लिस्ट वनाने में लगे रहते हैं और‌ एक ही वोटर शहर और गांव दोनों में वन‌ जाते है।एक राष्ट्र एक चुनाव के बाद एक ही वोटर लिस्ट पांच वर्ष तक वनी रहेगी और वोटर सम्बंधित शिकायत भी कम होंगी। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी भी वनायी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पं. हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि उन्नीस सौ सड़सठ में श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने स्वार्थवश वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम की परम्परा को तोड़ने का कार्य किया। जिसके कारण देश के ज्यादातर प्रदेशों में हर दिन चुनाव वने रहते हैं और सरकारी अमला उसी में व्यस्त रहता है ।
अन्त में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मा प्रकाश पाल जी ने कहा कि विषय बहुत गम्भीर है “”एक राष्ट्र एक चुनाव””!
और इस पर बात करने के लिए आज में प्रबुद्ध वर्ग के बीच उपस्थित हुआ हूं।इस सम्बन्ध में उन्नीस सौ तेरासी में चुनाव आयोग ने भी सरकार से एक राष्ट्र एक चुनाव का सुझाव दिया था।समय समय पर संसदीय समितियों ने भी सरकार का ध्यान इस ओर केन्द्रित किया था। उन्होंने कहा पहला ,दूसरा,तीसरा आमचुनाव हमारे देश में एक साथ हुआ था इसके बाद सड़सठ में एक साथ चुनाव हुआ। लेकिन सड़सठ में संविद सरकारें बनी थीं जिसे तात्कालिक प्रधानमंत्री वर्दास्त न कर सकीं और विहार की भोलाराम पासवान शास्त्री की सरकार बर्खास्त कर अन्य सरकारों को बर्खास्त करने का काम किया। इसके अलावा इमरजेंसी के बाद इन्दिरा गांधी ने सरकार का कार्यकाल बढ़ाने से चुनाव बर्ष प्रभावित किये ।ऐसे ही इन्दिरा गांधी ने एक साथ नौ प्रदेशों में तीन सौ छप्पन के तहत सरकारों को समय से पहले बर्खास्त कर दिया।सन् चौरासी में समय से पूर्व चुनाव करा लिया गया।इसी तरह उन्नीस सौ बानवै में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साथ हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान की सरकारें वर्खास्त कर दी गयी ।इसी तरह नवासी नब्बै एवं‌ छियानवै से निन्यानबे तक केन्द्र में अस्थिर सरकारें रहीं।और चुनाव होते रहे ।
मां मोदी जी ने इस दिशा में नया प्रयास किया।इसके लिए मां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित समिति ने पूर्व चुनाव आयुक्तों से पुर्व जजों से पूर्व नोकरशाहों के अलावा किसानों, व्यापारियों सभी के प्रतिनिधियों से बात कर इसी दिसम्बर चौबीस में अठारह सौ पन्नों की एक रिपोर्ट सोंपी कि क्यों भारत में एक साथ एक राष्ट्र एक चुनाव जरुरी है । उन्होंने कहा कि इस पर लगभग अस्सी प्रतिशत प्रबुद्ध लोगों ने सहमति प्रकट की है । उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एक राष्ट्र एक चुनाव देश में विकास की गति को अवरूद्ध करने बाले स्पीड ब्रेकरों को हटाने का काम करेगा । उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से आग्रह किया कि वे एक राष्ट्र एक चुनाव से होने बाले लाभों के बारे में आम जन को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का कार्य करें।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड , कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष क्रमश जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, राजकुमार जैन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा गौर,महरोनी बार संघ के अध्यक्ष श्याम बिहारी तिवारी,बंशीधर श्रीवास, महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी, कार्यक्रम सहसंयोजक श्री राम पटैरिया, रघुवीर शरण तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरिओम निरंजन,कार्यक्रम की सहसंयोजक श्रीमती किरण सैन, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, चन्द्रशेखर पंथ उर्फ चंदू भैया ,दुष्यन्त बड़ौनिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,जिला मंत्री निखिल तिवारी अंशु, रमेश कुशवाहा नझाई,गौरव चौधरी ,पं कौस्तुभ चौबे,,महरौनी मण्डल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ऊर्फ अस्सू पंडा, शेलेन्द्र राजा मण्डल अध्यक्ष गोना, अरविंद कौशिक,सुनीता पंथ, श्रीमती लक्ष्मी रावत,व्लाक प्रमुख चन्द्रदीप रावत, राघवेन्द्र पटैरिया टीटू, वसंती लारिया, रुचिका बुन्देला,ठा महेंद्र सिंह राजावत,रवि खरे , आशुतोष सिंह सैंगर,सौरभ राजा, दीपक तिवारी,शिवा सिंह तोमर, भगवान सिंह निरंजन, हरीशंकर सोनी, हरीशंकर सोनी , मोना,पियुष शुक्ला, चंदशेखर अबधविहारी पटैरिया , बृजभान यादव,बृजेश त्रिपाठी,राजेश श्रीवास्तव,राजू दुबे,अकबर खान, देवेन्द्र तिवारी,
यशवंत सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र राजपूत, बृजेश रिछारिया, गोपीलाल सेन, इन्द्रपाल पटेल गिरीराज रावत,अरूण दुबे, प्रभू राय,प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button