*पराली जलाई तो लगेगा पचीस हजार जुर्माना – एसडीएम* *पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही का दिया निर्देश*

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण खेतों में पराली जलाना बताया गया, खेतों में पराली जलाने के कारण आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बिकराल रूप ले रही है इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी विभागों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई l
उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान पराली जलाने वाले किसानों पर कड़ी कार्रवाई एवं उन पर जुर्माना लगाने के कड़े निर्देश दिए गए, उप जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा लगातार खेतों की पराली जलाई जा रही है, इस मौसम ने हवा चलती है जिससे आसपास के क्षेत्र में आग फैल जाती है जो की भयानक रूप धारण कर लेती है और बड़ा नुकसान हो रहा है, अब किसी भी स्थिति में पराली जलाने वाले किसानों को बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कार्यवाही होगी एवं ₹25000 का जुर्माना भी लगेगा l
बैठक के
दौरान तहसीलदार तनवीर हसन ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को क्षेत्र में पराली जलाने वाले किसानों की सूची बनाने का निर्देश दिया, साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand