श्रीमती शीतल बडोनियाँ इंटर कालेज में विद्यालय टॉपर्स का किया सम्मान,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के श्रीमती शीतल बडोनियाँ बालिका इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में होनहार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय शिक्षकों एवम प्रबन्ध समिति द्वारा सम्मानित किया गया,
सोमवार को आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक दुष्यंत बडोनियाँ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्युलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया!
ततपश्चात यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सम्मानित किया गया, हाईस्कूल परीक्षा में प्रिंस यादव ने विद्यालय में प्रथम, भूमिराजा द्वितीय, खिलन देवी तृतीय, कृष्णकांत चतुर्थ एवम अनुज राय ने पंचम स्थान प्राप्त किया, इसी तरह इंटरमीडिएट में वसुंधरा तिवारी प्रथम, शिव रजक द्वितीय, संस्कार जैन तृतीय, अभय प्रताप चतुर्थ एवम शाहबाज ने पाँचबी रेंक हासिल कर शिक्षकों एवम विद्यालय का मान बढ़ाया!
विद्यालय के समस्त विषयों के शिक्षकों ने मेधाबी प्रतिभाओं को खूब सराहा ओर उनके उज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की, इस मौके पर विद्याकय प्रबन्ध समिति सहित समस्त अध्यापक व छात्र छात्राये उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand