पहलगाम में शहीद पर्यटन को श्रद्धांजलि के साथ मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न,

महरौनी, ललितपुर-
साहित्य भारती समिति महरौनी के तत्वाधान में वरिष्ठ समाजसेवी पं. सुखनंदन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वप्रथम मां वीणावादनी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कवि विनय नायक ने मां भारती की वंदना की, वरिष्ठ कवि प्रभु दयाल पटैरिया ने रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर कविता पढ़ी जिसे बहुत सराहा गया, कवि हलकरन चंचल ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता पढ़ी जिसका स्वागत तालिया की गड़गड़ाहट से किया गया, कवि क्षमाधर प्रसाद क्षमा ने “जग में निराले वीर भारत महान के, सरहद पर झेलें गोली सीना को तान के” तथा दहेज पर कविता पढ़ी, पंडित मुकुट बिहारी रिछारिया ने बुंदेली गुप्त पर कविता प्रस्तुत की, कवि रामेश्वर प्रसाद सोनी ने व्यंगात्मक कविता पढ़ी, कवि हरदेव प्रसाद रावत ने योग पर काव्य पाठ किया, कवि राजेश कुमार तिवारी ने “शहीद दोस्त तुम बहुत याद आओगे” और आधुनिक विवाह रीति पर कविता पढ़ी जिसे करतल ध्वनि से सराहा गया, उपस्थित सभी कवियों ने एक से बढ़कर कविताएं प्रस्तुत की, जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा देने के साथ-साथ समाज सुधार हेतु संदेश दिया, अंत में पहलगाम हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, ततपश्चात अध्यक्षी उद्बोधन के साथ काव्य गोष्ठी का समापन किया गया!
इस अवसर पर एडवोकेट महिपाल सिंह सिकरवार,प्रभु दयाल पटेरिया, सुखनंदन तिवारी, हलकरन “चंचल,” मुकुट बिहारी रिछारिया, रामेश्वर प्रसाद सोनी, छमाधर प्रसाद “क्षमा”, विनय नायक सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन कवि राजेश कुमार तिवारी एवं कैलाश नारायण सिसौदिया ने संयुक्त रूप से किया!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand