सन्त गाडसे महाराज का 68 वां परिनिर्माण दिवस मनाया,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के ललितपुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में रजक श्रीवास समाज के तत्वाधान में सन्त गाडसे महाराज का 68 वां परिनिर्माण दिवस मनाया गया!
इस मौके पर रविवार की दोपहर रजक श्रीवास समाज द्वारा मथुरा प्रसाद श्रीवास की अध्यक्षता एवम हरकरन चंचल बाबू के मुख्य आतिथ्य में बेठक का आयोजन किया गया, जिसमे सन्त गाडसे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर बेठक का सुभारम्भ किया गया, ततपश्चात वक्ताओं द्वारा श्री संत गाडगे महाराज के 68 वॉ परिनिर्माण दिवस पर प्रकाश डाला गया, वक्ताओं ने रजक समाज के उत्थान पर जोर दिया, समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा अपने- अपने विचार व्यक्त किये गए और सन्त गोडसे की विचार धाराओं पर चलेने का समस्त समाज के लोगो से अपील की!
बेठक में मथुरा प्रसाद श्रीवास, हरकरन चंचल बाबू जी, दयाशंकर रजक, रविशंकर (कुम्हेड़ी ) सुरेंद्र कुमार वर्मा, क्षमाधर प्रसाद, थोवन लाल, श्रीराम रजक, सुरेश कुमार, विकास कुमार, नौतिक कुमार, खेमचंद रजक, रामसेवक निरंजन, रामेश्वर प्रसाद, जमना प्रसाद, अजय रजक आदि लोग उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand