महरौनी महोत्सव में वृन्दावन के कलाकारों ने बिखेरे बृज के रंग, श्री आदर्श कृष्ण चरित्र लीला संस्था, वृन्दावन ग्रुप की हुई प्रस्तुति,
महरौनी-ललितपुर।
नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित महरौनी महोत्सव मेला 2025 के अंतर्गत पांचवें दिन सद्भावना मंच पर वृन्दावन का महारास और बृज की होली कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। श्री आदर्श कृष्ण चरित्र लीला संस्था वृन्दावन से पधारे कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिये श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी।
सर्वप्रथम मेला महोत्सव के प्रशासनिक संरक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडोनिया और हरिशंकर सोनी सपत्नीक को युगल छवि की आरती करने का सौभाग्य मिला।
आरती के बाद श्री रास बिहारीलाल ने राधारानी से रासमंडल में पधारने का आग्रह किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुये श्री राधा रानी ने अपनी सखियों सहित महारास में भाग लिया। इसमें विशेष रूप से रसिक संतजनों को प्रिय मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात माखनचोरी की लीला का मंचन हुआ और फिर बृज की होली के दृश्यांकन आकर्षण का केन्द्र रहे। श्री राधा कृष्ण ने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली और प्रांगण में बृज जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कुलदीप खरे एडवोकेट ने किया और आभार महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडौनियां ने जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, संजय पांडेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री ,जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाकिर अली, रवि अहिरवार सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार, सौरभ सेन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand