उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर

महरौनी महोत्सव में चल रहा नन्हे पैरो की थिरकन का जादू, स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने दी लोकनृत्यो की शानदार प्रस्तुति,

महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित महरौनी महोत्सव मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में चौथे दिवस सद्भावना मंच पर लोकनृत्य निशा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सराहनीय फोक डांस किये और उपस्थित जनसमूह की खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसाई विजय साहू कंजी वाले ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूपीएससी नैनवारा के बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात यूरो किड्स , न्यू ऐरा एकेडमी, विद्यासागर एकेडमी, विक्रम पब्लिक स्कूल, सेंट लारेंस स्कूल, शीतल बडोनिया इंटर कालेज, स्व. रविन्द्रानंद बडोनिया महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद स्कूल , सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय बालिका इंटर कालेज आदि विद्यालय के बच्चों ने अलग अलग प्रदेशों में प्रचलित लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी, जिनमे कत्थक, राजस्थानी,गुजराती, हरियाणवी, बुन्देली राई , बधाई , कठपुतली नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन माही त्रिपाठी ने किया और आभार महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडौनियां ने सभी का आभार जताया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, संजय पांडेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री ,जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, जाकिर अली, रवि अहिरवार सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button