महरौनी में नगर पंचायत करायेगी स्टेडियम का निर्माण – नीलम बडौनियां, महरौनी महोत्सव में हुआ यूपी और एमपी बालिका क्रिकेट टीमों का मैच,
![](https://timesnowbundelkhand.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0019.jpg)
महरौनी -ललितपुर ।
नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत सीबी गुप्ता प्ले ग्राउंड पर कीर्तिशेष बृजेश वर्मा की स्मृति में चल रहे अंडर -19 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला के मध्य शुक्रवार को एक विशेष मैच उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की बालिका क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर पंचायत महरौनी अध्यक्ष नीलम बडौनियां और विशिष्ट अतिथि टीना वर्मा ने विधिवत फीता काटकर इस मैच का उद्घाटन किया।तत्पश्चात अतिथियों ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त करते हुये उनको शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्दी नगरवासियों को एक बडी सौगात मिलेगी और महरौनी में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर स्व.बृजेश वर्मा की सुपुत्री टीना वर्मा ने कहा कि मेरे पिता की स्मृति में यह जो टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है, इसके लिये आयोजक मंडल को साधुवाद देते हैं।
मैच के पहले टास यूपी टीम की कप्तान अश्विनी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । यूपी टीम की ओर से कप्तान अश्विनी 25 रन, रियांश लोधिया 20 रन और रागिनी के 15 रनों की मदद से निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाये।
जबाब में मध्यप्रदेश की ओपनर जोडी अपूर्वा 54 रन और अमिता 48 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाये ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मध्यप्रदेश की ओपनर अमिता को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में एंपायरिंग जगदीश परिहार और सलमान रजा ने की। कमेंट्रेटर सूर्यकांत त्रिपाठी और विजय विश्वकर्मा रहे। स्कोरर नमन सेन रहे।
मैच के समापन उपरांत पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई सहित ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर महरौनी महोत्सव के प्रमुख दुष्यंत बडौनियां ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि महरौनी में युवा प्रतिभाओं को मौका और प्रोत्साहन मिले। इसीलिए हमने अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। वहीं बालिकाएं भी क्रिकेट में नाम कमायें, इसके लिये अब महरौनी में एकेडमी भी बनायेंगे, जहां युवा खिलाडियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जायेगा।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में संजय पाण्डेय भारत , कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, गणेश राय , विनय प्रताप सिंह, शिवानी सिंह,कर्णिका बडौनियां, आनंद त्रिपाठी, अंजन बडौनियां, विवेक प्रकाश सोनी बंटी, अभय दुबे टिंकू , अमित नायक, पार्षद जाकिर अली, अनिल शर्मा, नीलेश श्रीवास्तव, सौरभ लखपति, अनूप अहिरवार, कय्यूम अली, छोटू राय , संतोष वर्मा, राज सिंह, हल्के, भैरो, उमेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand