एमसीसी महरौनी ने निशि एकेडमी को 4 विकेट से हराया, महरौनी महोत्सव अंतर्गत अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला का दूसरा मुकाबला,

महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित महरौनी महोत्सव मेला 2025 अंतर्गत सीबी गुप्ता प्ले ग्राउंड पर कीर्तिशेष बृजेश वर्मा की स्मृति में चल रहे अंडर -19 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला का बुधवार को दूसरा मैच निशि क्रिकेट एकेडमी ललितपुर और एमसीसी क्रिकेट एकेडमी महरौनी के मध्य खेला गया। इस महत्वपूर्ण मैच में एमसीसी ने निशि एकेडमी को 4 विकेट से हराकर फाईनल में प्रवेश करने का रास्ता आसान कर लिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनिया ने फीता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया।
निशि एकेडमी ललितपुर के कप्तान सिद्धार्थ ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन उसके बाद एमसीसी के कप्तान बृजेन्द्र ने 4 विकेट झटक कर ललितपुर की टीम को दबाव में ला दिया और महज 121 रन के स्कोर पर आल टीम आऊट हो गयी।
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी के आरंभिक बल्लेबाज धीरू और संकेत ने अच्छी शुरुआत की। इसके बाद कप्तान बृजेन्द्र और शिवांश भोंडले ने अच्छी क्रिकेट खेली। 15 वें ओवर में 6 विकेट खोकर एमसीसी ने लक्ष्य को हासिल किया। एमसीसी की 4 विकेट से हुई जीत के हीरो कप्तान बृजेन्द्र (37 रन और चार विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के दौरान एंपायर जगदीश परिहार और संतोष वर्मा रहे। मैच की कमेंट्री सूर्यकांत त्रिपाठी, दुष्यंत बडौनियां और कुलदीप खरे एडवोकेट ने की। मैच में स्कोरर नमन रहे।
आयोजन को सफल बनाने में संजय पांडेय भारत, हृदयेश गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, विवेक प्रकाश सोनी, लेखपाल संघ अध्यक्ष कुलदीप खरे, आनंद त्रिपाठी, अवधेश खरे, सलमान रजा, गणेश राय , छोटू राय ,राज सिंह, प्रदीप पटैरिया, भागीरथ सोनी, उमेश, हल्के खां, भैरो कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand