साइबर ठगी से बचने के लिए सर्तक रहें और जानकार बने – एस पी एसपी ने किया आम जनमानस से सम्बाद, जानी नगर की समस्याएं,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के कोतवाली परिसर में व्यापारियों, ग्रामप्रधान , जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुस्ताक ने साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी। साइबर ठगी तरीकों और उससे बचने के तरीकों के बारे में बताया। साइबर धोखेबाज किसान कार्ड, श्रम कार्ड, आधार कार्ड अपडेट या सरकारी योजनाओं में नाम जुड़वाने या सुविधा दिलाने के नाम पर आम आदमी से उनका आधार कार्ड नंबर या अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं और उनका दुरुपयोग करते हैं। वहीं पुलिस के अधिकारियो की फोटो लगाकर लोगों को जांच के नाम पर ब्लैकमेल करते हैं। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के मामले बढ़ गये है उन्होंने लोगों से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट जैसे भ्रामक कांल से सावधान रहें।
यदि किसी के साथ फ्राॅड हो जाता है तो क्या करना चाहिए, उसके बारे में भी बताया गया। साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें। इसके बाद निकटतम थाने या जिला साइबर सेल से संपर्क करें।
उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि आनलाइन रुपयों की लेन-देन करते समय सावधान रहें । गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि के माध्यम से रुपयों का लेन देन करते समय धोखाधड़ी होती है। ऐसे में सावधानी बरतकर एप्स का इस्तेमाल करें ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप जब किसी भी संस्था या कंपनी की बेवसाइट पर लिखे नंबरों पर काल करते हो तो ये किसी भी साइबर अपराधी के हो सकते है इसलिए ऐसे नंबरों पर काल करते समय सावधानी बरतें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन को व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने आमजन से अपील कि है गई है की व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि रील बनाने में किसी महिला और छात्रा की प्राइवेसी का हनन न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने एलयूसीसी में जिन लोगों के पैसे जमा हुए हैं वह इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे ।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी दुष्यंत बडोनियाँ, व्यापार अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सहकारिता अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजावत,संतोष रावत, कुलदीप खरे एड,अशोक शुक्ला, पार्षद जाकिर अली,राजा चौधरी,भागेश खजुरिया,अनिल कठेरिया, राघवेंद्र पटैरिया, डब्बू सिंघई, आशीष पण्डा,ब्रजेश रिछारिया, पंकज पंडित, मुकेश नायक, राजीव बाजपेयी, सुनील विदुआ, राहुल रिछारिया,सोनू पाठक, अभिषेक लोडुआ, अंकुश कठेरिया,संजय सिंघई अल्लू ,पीयूष शुक्ला ,दीपक तिवारी मोना, राहुल विदुआ आदि सम्भ्रान्त नागरिक सहित महरौनी मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand