क्रिकेटमहरौनी

शिव सेवा समिति के तत्वाधान आयोजित कीर्तिशेष डॉ जे.के. सिंह की प्रथम पुण्यस्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
शिव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कीर्तिशेष डॉ जे जे सिंह की प्रथम पुण्यस्मृति में महरौनी नगर के नाराहट रोड स्थित सीबी गुप्ता प्लेग्राउंड पर लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से प्रारम्भ हुआ है!
टूर्नामेंट का तीसरा लीग मुकाबला कानपुर और आगरा के मध्य खेला गया, जिसके उदघाटन कर्ता के रूप में श्री मति कृष्णा अमर सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महरौनी, विवेक प्रकाश सोनी (बंटी सोनी), पवनस्वरूप पटेरिया शिक्षक संघ द्वारा फीता काट कर टूर्नामेंट का सुभारम्भ किया गया!
रविवार को मैच कानपुर ओर आगरा के बीच खेला गया कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए, तो वहीं आगरा की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 17 ओवरों में 143 रनों को बनाकर जीत हासिल की, जिसमे मेंन ऑफ दी मैच नदीम को प्रदान किया गया, जिन्होंने 20 गेंदों में 40 रन बनाकर दो विकेट चटकाए,
आयोजन समिति- शिव सेवा समिति महरौनी से शरद बड़ोनिया, नीलेश ब्यास, विनय दुबे भोले, लालू राजा, अशोक साहू, प्रदीप पटेरिया, रानी हाशमी,आकाश साहू, सुदेश कुमार टोंटे, पंकज रावत एवं समस्त नगर के क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button