महरौनी, ललितपुर-
महरौनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर स्थित छोटी बगिया स्टेडियम में राजपूत क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सातमें लीग मैच रामराजा क्रिकेट क्लब मुड़िया बनाम जरया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रामराजा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। छोटू पटेल ने 60 गेंदों पर 112 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर रामराजा क्रिकेट क्लब ने 194 रन बनाए। आयोजित समिति ने बताया कि टूर्नामेण्ट का उद्घाटन अमित दीक्षित ने किया। रामराजा क्रिकेट क्लब के कप्तान नरेंद्र पटेल ने टॉस जीतकर पहले। बल्लेबाजी करने फैसला किया। रामराजा क्रिकेट क्लब मुड़िया ने 16 ओवर में जरया को 194 रन का लक्ष्य दिया। वहीं छोटू पटेल ने 60 बॉल में 12 छक्के और 4 चौक की मदद से टीम शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 112 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी जरया की टीम मात्र 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 बनाकर साकी और लीग मैच हार का टूर्नामेंट से बाहर हुई। मैन ऑफ द मैच छोटू पटेल रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस आयोजन में कुल 16 टीम भाग ले रही हैं। टूर्नामेण्ट में विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रोफी से सम्मानित किया जाएगा। उप-विजेता टीम को 11 हजार रुपए और ट्रोफी दी जाएग। ग्राउंड में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। अंत में रामराजा क्रिकेट क्लब कप्तान ने आयोजित कमेटी एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand