उत्तर प्रदेशमहरौनी

*शहीद महोत्सव में देशभक्ति की रही बहार* *रिदम म्यूजिकल ग्रुप में देश भक्ति गीतों का बांधा समा*

महरौनी,ललितपुर-
नगर के सीबी गुप्ता इंटर कालेज के प्रार्थना स्थल पर अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित शहीद महोत्सव अन्तर्गत छठे दिवस पर शानदार रंगारंग म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडौनिया, विधानसभा संयोजक अरविंद कौशिक
,पाषर्द अनूप अहिरवार, सौरभ लखपति उम्मेद सिंह अजय राजा धवारी, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं माँ सरस्वती एवं शहीद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का शुभारंभ किया।
रिदम म्यूजिकल ग्रुप ऑफ जबलपुर द्वारा शानदार एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों, गजलों एवम म्यूजिकल डांस की प्रस्तुतियां दी गई l आर्केस्ट्रा का शुभारम्भ मां सरस्वती की वन्दना से माँ शारदे का आह्वान किया गया, ततपश्चात कलाकारों द्वारा अपनी सुरीली आवाज से फिल्मी गीतों को म्यूजिकल स्टूमेंट की ताल पर दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर दिया l जबलपुर से आये कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी l
आर्केस्ट्रा के एंकर ने बीच- बीच मे अपने चटकीले अंदाज में चुटकुला, शायरी एवम हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया, जिन्होंने म्यूजिकल प्रस्तुति द्वारा दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों को खूब सराहा l

*समिति द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित*

शहीद महोत्सव मेला के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी l पुलिस क्षेत्र अधिकारी अजय कुमार एवं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर निरीक्षक निखिल मलिक मुलायम सिंह यादव, खितवास चौकी इंचार्ज साबर अली अभिषेक ने अपने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसकी प्रशंसा करते हुए समिति के पदाधिकारी ने सभी पुलिसकर्मियों को मंच पर सम्मानित किया l इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप पाठक, पवनस्वरूप पटैरिया, राजेश श्रीवास्तव एड, कैलाश तिवारी एड, सूर्यप्रताप सिंह एड,धीरज सिंह सिकरवार अवधेश खरे, अभय दुबे, संजय भोंडेले, पीयूष शुक्ला, ब्रजेश रिछारिया, , सुमत मिठया दीपक तिवारी सचिन सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं पियूष शुक्ला ने किया l

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button