*नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की* *श्री कृष्ण जन्मोत्सव में बधाई गीतों पर झूमे श्रद्धालु* *बुंदेलखंडी महाराज की कथा सुनने उमड़े हजारों श्रोता*
महरौनी,ललितपुर-
नगर में पहली बार आयोजित क्षेत्रीय भाषा बुंदेलखंडी में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने के लिए नगर तथा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं l मड़ावरा रोड स्थित साहू कॉलोनी में आयोजित हो रही इस कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया गया l आयोजन कर्ताओं द्वारा पूर्व में ही पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था l वहीं श्रोतागणों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुड़िया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा के दौरान कथावाचक विपिन बिहारी महाराज बुंदेलखंडी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का महत्व विस्तृत रूप से श्रोता गणों के सामने वर्णित करते हुए बताया कि यदि जीव का उद्धार करना है तो उसे श्रीमद् भागवत कथा अवश्य श्रवण कराना चाहिए। प्राणी के अनेक जन्मों के पाप कर्म श्रीमद् भागवत कथा का भाव से श्रवण करने से कट जाते हैं। आत्मा का परमात्मा से मिलन कराने का बस एक ही सरल माध्यम श्रीमद् भागवत कथा है। यदि परमात्मा की कृपा प्राप्त करना है तो कथा श्रवण करना अनिवार्य है। वही कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया । भगवान के जन्म उत्सव में कथा स्थल पर संगीतकारों ने बधाई गीत गाए। बाल रूप में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी लगाई गई। इस जन्म कथा वाचक ने बताया कि नंद बाबा ने भगवान कृष्ण के जन्म पर एक लाख गायों का दान किया था l इस कार्यक्रम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कथा को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार साहू, विजय कुमार साहू, विनय साहू,अशोक कुमार आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है l
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand