*मंच के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का सन्देश*
*शहीद महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति*
महरौनी,ललितपुर-
नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद राजेंद्र शुक्ल की स्मृति में शहीद महोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है l समारोह के द्वितीय दिवस सद्भावना मंच पर स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई l द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा अमर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया l इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बंटी सिंघई उपस्थित रहे l उद्घाटन के दौरान मंच पर ग्राम साढूमल निवासी युवक का अग्निवीर में चयन होने पर तथा लेखपाल प्रदीप पाठक के पुत्र को सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा अमर सिंह ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजन कर्ताओं के साथ में सदैव सहयोग के लिए खड़ी हूं l वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने भारत माता की जय के नारे के साथ स्थानीय युवाओं को सेना तथा पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हम अपने घरों में सोते हैं उसे समय सेना तथा सुरक्षा बल के जवान हमारी रक्षा करते है l इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया l वही 5 वर्ष की स्वस्तिका दीक्षित ने “टुकुर टुकुर ” गाने पर लोगों का मन मोह लिया l इस कार्यक्रम में
इस दौरान सूर्य प्रताप सिंह,राजेश श्रीवास्तव, कैलाश नारायण तिवारी,धीरज सिंह सिकरवार, पवन पटैरिया ,पीयूष शुक्ला, प्रदीप पाठक, बृजेश रिछारिया ,संजय भौडेले, दीपक तिवारी मोना, सचिन सोनी, बृजेश नायक,अवधेश खरे आदि उपस्थित रहे l
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand