सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस मनाया,
महरौनी,ललितपुर-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 114 वां स्थापना दिवस का आयोजन किया। शाखा महरौनी प्रबंधक निहाल सिंह ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है, जिसकी स्थापना स्वदेशी आन्दोलन से प्रभावित होकर एक पारसी बैंकर सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा 1911 में की गयी थी। इसे पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक होने का गौरव भी प्राप्त है, जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबन्धन स्थापना के समय भारतीयों के हाथ में था, उन्होंने कहा कि बैंक राष्ट्र की सेवा में पिछले 114 वर्षों से लगा हुआ है और हमारे संस्थापक द्वारा दिखाए गये रास्ते पर बदलते बैंकिंग परिदृश्य में नवोन्मेष और उत्तरदायी बैंकिंग के पथ पर अग्रसर है।
स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा को गुब्बारे एवं फूलों से सजाया गया। सर्वप्रथम संस्थापक प्रमुख सर सोराबजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात बैंक में उपस्थित बुजुर्ग ग्राहक द्वारा केक काटा गया।शाखा प्रबंधक द्वारा उपस्थित ग्राहकों एवं बैंककर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
इस मौके पर सहायक प्रबंधक ऋषिराज शुक्ला, अजय चौधरी, बाबू बी, पलक ,गंगा पटेल, सतेंद्र सिंघई, नीलेश चौधरी, शरीफ खां, संजीव विलौआ, अनुपम सिंघई,संजय लौडुआ, रतिराम लक्ष्यकार, केशव तिवारी, राजीव नायक , इंद्रपाल सिंह, ममता देवी सहित समस्त बैंक कर्मी एवं ग्राहक उपस्थित रहे। संचालन और आभार ऋषिराज शुक्ला ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand