महरौनी, ललितपुर-
युवा कर्तव्य भारत समिति का संचालन गोविन्द कौशिक के नेतृत्व में पूरे देश मे निरन्तर बृक्षारोपण एवम बृक्ष संरक्षण के रूप में संगठन कार्य कर रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को महरौनी के मड़ावरा रोड स्थित एक फार्म हाउस पर समिति के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया, इस मौके पर समिति के सदस्य ऋषि तिवारी ने संगठन के कार्य गिनाते हुए बृक्ष संरक्षण पर जोर दिया!
उन्होंने कहा कि युवा कर्तव्य भारत समिति 3 वर्ष से निरंतर परस्पर कार्य कर रही है, सामाजिक कार्यों के लिए मध्य प्रदेश में चल रही एम्स जैसी बड़ी संस्थाओं में युवा कर्तव्य भारत एक अहम भूमिका निभा रहा है, जो गरीब असहाय की मदद करना, बृक्ष संरक्षण पर लोगो को जागरूक करना आदि कई कार्यो में अहम भूमिका निभा रहा है, युवा कर्तव्य संगठन में भारत के लगभग हर कोने से युवा सदस्य जुड़े हुए हैं, युवा कर्तव्य भारत में अभी तक 60 से 70000 युवा एकत्रीकरण में काम कर रहे हैं, संगठन का उद्देश्य उन युवाओं के लिए और ऐसे व्यक्ति विशेष के लिए है जो अपने जीवन का उपयोग केवल मानव सेवा कल्याण के लिए देना चाहते हैं, युवा कर्तव्य भारत समिति इकाई महरौनी के सदस्यों द्वारा आज मंगलवार को फलदार अमरूद के वृक्ष लगाये गए
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand