महरौनी, ललितपुर-
प्रतिष्टित व्यापारी सोनी परिवार के तत्वाधान में महरौनी नगर के बडोनियाँ मैरिज गार्डन में 10 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रथम दिवस पर विशाल कलश यात्रा के साथ सुभारम्भ हुआ!
कलश यात्रा नगर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर मुख्य बाहर, इंद्रा चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, कलश यात्रा में बग्घी पर कथावाचक परम् पूज्य श्रधेय गुरुमाई श्री संध्या जी ठाकुर एवम मूल पाठ बाचक गुरुजी श्री नरेश जी ठाकुर विराजित थे तो वहीं सेकड़ो महिलाएं पीत वस्त्र में सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में चल रही थी, कथा का वाचन 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा!
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand