महरौनीललितपुर पुलिस

बकायेदार का विधुत संयोजन काटने गए बिधुत कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो बिधुतकर्मी घायल

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सैदपुर में शासन के आदेशानुसार विधुत बसूली केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे विधुत अवर अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में बकायेदारों के विधुत संयोजन काटने को लेकर बकायेदारों ने किया विवाद, बात इतनी बिगड़ी की बकायेदारों ने विधुत टीम पर हमला बोल दिया!
विधुत कर्मी बृषभान पटेल, देवेंद्र, अब्दुल मामू ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि रविवार को सैदपुर में विधुत विभाग के शासनादेश अनुसार बकायादारों की बसूली केम्प का अयोजन किया गया था जिसमे अवरअभियंता के नेतृत्व में सैदपुर में बसूली कार्य चल रहा था, तभी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मजबूत सिंह तनय लखन लोधी, अरविन्द सिंह तनय खिलान सिंह, सौरभ लोधी तनय सुमरन लोधी द्वारा संयोजन बकाया पर काटने पर गाली गलोच करने लगे संविदा कर्मियों के विरोध करने पर दबंगों द्वारा बिधुत कर्मी वृषभान तनय बिहारी लाल, देवेन्द्र तनय सुन्दर लाल, अब्दुल हक तनय बहीद खान को लात घूसों एवं ईटो व गुम्मों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसमे बृषभान, देवेन्द्र, अब्दुल हक घायल हो गये आनन फानन में सभी लोगो ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। प्राथियों ने प्रभारी निरीक्षक महरौनी से दबंगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button