राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में विशाल पथ संचलन,

महरौनी, ललितपुर-
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई महरौनी के तत्वाधान में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया!
भारतीय भूमि पर समय समय अनेक महापुरुषों ने जन्म लेकर वर्तमान विघटनकारी तत्वों से बचाने के लिए मानव समाज को एक जुट करने के लिए महापुरुष सर संघ संचालक डॉ हेडगेवार जी ने अपना सर्वस्व जीवन एक नई चेतना के प्रसार के लिए न्योछावर कर दिया, ऐसे महान प्रसारक को याद करते हुए नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के पावन पुनीत अवसर विशाल पथ संचलन का आयोजन रविवार दोपहर को किया गया!
पथ संचलन नगर के नाराहट रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से प्रारम्भ होते हुए इंदिरा चौराहा, गांधी चौक बाजार, पुराना बाजार , रामलीला मैदान होते हुए मंडी रोड होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचा। मार्ग में स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ , शिवनारायण चचौदिया, प्रेम शंकर तिवारी, कार्यवाहक राघवेन्द्र जी, महेंद्र सिंह राजावत, रमेश सिंह परिहार, आशीष त्रिपाठी, देवेंद्र तिवारी भोंडी, प्रशान्त सिंघई, उदयभान सिंह, संजय भोंडेले, पीयूष शुक्ला, सी पी सिंह, अखंड प्रताप सिंह, गुड्डू राजा मेंगुआं, सौरभ राजा, दीपक तिवारी, मेहपाल सिंह,अवधेश रावत, आदि मौजूद रहे।