उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

*महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाना एवं पीढ़िताओ को त्वरित न्याय दिलाना शासन की प्राथमिकता : मा. सदस्या* *जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण*

*महिला चिकित्सालय में अवैध वसूली की शिकायतों पर शख्त कदम उठाने के निर्देश*

*प्रसव के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत करने वाली महिला को माला पहनकर किया सम्मानित*

*अवैध वसूली प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए निर्देश*

*जिला कारागार में महिला बंदियों से मिलकर जाना उनका हाल, हाथ से बनाएं पैरदान देखकर की प्रशंसा*

*कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा*

*बालिकाओं के पोषण एवं उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करने के लिए निर्देश*

ललितपुर। आज गुरुवार को मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल ने जनपद भ्रमण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य महिला जनसुनवाई की, साथ ही जिला कारागार में महिला बैरक, महिला चिकित्सालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मिर्चवारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
*महिला जनसुनवाई*
       माननीय सदस्य ने लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई की, इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए निरीक्षण में इंगित कराए गए वादों पर की गई कार्यवाही तलब की और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, सभी अधिकारी शासन के मंशा अनुरूप कार्य करें और महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए। आज की जनसुनवाई के दौरान कुल 29 मामले दर्ज कराए गए जिनमें पुलिस के 11, पूर्ति विभाग के 8, स्वास्थ्य विभाग का 1, आबकारी विभाग का 1, माध्यमिक शिक्षा विभाग का 1, समाज कल्याण विभाग का 1, पंचायती राज विभाग का 1, चकबंदी का 1, राजस्व के 2, विद्युत का 1 तथा एक मामला सरकारी धन हड़पने संबंधी था। सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए माननीय सदस्या ने कड़े निर्देश दिए कि उक्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए एवं निस्तारण से उन्हें भी अवगत कराया जाए।
*महिला चिकित्सालय*
जनसुनवाई के उपरांत माननीय सदस्या ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने सिजेरियन वार्ड एवं आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने प्रसुताओं से चिकित्सालय में दिए जा रहे उपचार, खान-पान, साफ सफाई एवं प्रसव के नाम पर अवैध धन लिए जाने के बारे में पूछा, जिस पर प्रसुताओं ने चिकित्सालय में व्यवस्थाओ को संतोषजनक बताया। मौके पर ग्राम बरखिरिया निवासी सुशीला ने माननीय सदस्या को अवगत कराया कि उनकी बहू की डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से हुई है, ऑपरेशन थिएटर में स्टाफ ने उनसे प्रसव के नाम पर 6000 रुपए लिए हैं, जिस पर माननीय सदस्या ने गंभीर रोष व्यक्त करते हुए सीएमएस मीनाक्षी सिंह को कड़े निर्देश दिए कि तत्काल मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब असहयों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए हर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रही है, वहीं कुछ कार्मिक सरकार की मंशा को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है, इस पर कड़ी कार्रवाई कर आख्या उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अस्पताल में बाहरी व्यक्तियों/दलालों का प्रवेश पूर्णतया बंद कराया जाए और दलाली प्रथा को खत्म किया जाए।
उन्होंने मौके पर शिकायत करने वाली महिला की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनेकों लोग दबाव या भय के कारण शिकायत ही नहीं करते परंतु आपने सच बोलने की हिम्मत की है। उन्होंने सुशीला को माला पहनाकर सम्मानित किया और अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा लेने के लिए कहा।
माननीय सदस्य ने अपना व्यक्तिगत दूरभाष नंबर प्रसुताओं को दिया और कहा कि किसी भी समस्या में तत्काल हमें सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के रक्त कोष का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में रक्त के नाम पर अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए।
*जिला कारागार*
इसके उपरांत माननीय सदस्या ने जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों से एक-एक कर वार्ता की और उनकी समस्याएं जानी। बताया गया कि जेल में 16 महिला बंदी निरुद्ध है, जिनके लिए भोजन, चिकित्सा, आवश्यक सामग्री, योग सहित कौशल प्रशिक्षण हेतु कड़ाई बुनाई और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है, साथ ही धार्मिक आयोजन भी कराए जाते हैं। मौके पर महिला बंदियों द्वारा बनाए गए पैरदान भी दिखाए गए जो उत्तम गुणवत्ता के थे। बताया गया कि प्रत्येक पैरदान ₹250 का बेचा जाता है जिसमें से ₹100 संबंधित महिला बंदी को दिए जाते हैं। जिस पर माननीय सदस्या ने महिला बंदियों की प्रशंसा की।
*कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मिर्चवारा*
माननीय सदस्या ने ग्राम मिर्चवारा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर प्रभारी अधीक्षिका प्रियंका चौधरी ने बताया कि विद्यालय में 100 बालिकाएं नामांकित है जिनमें से 75 बालिकाएं उपस्थित है। बालिकाओं को नियमित रूप से निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन, व्यायाम, योग एवं खेलने का समय दिया जाता है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास भी संचालित है। मौके पर उपस्थिति पंजिका, आगंतुक पंजिका सहित अन्य आवश्यक पंजीकाओं का अवलोकन किया गया एवं निर्देश दिए गए कि सभी पंजिकाओं को मानक के अनुसार अद्यतन रखा जाए और सभी की पेजिंग कर पृष्ठ प्रमाणन किया जाए। माननीय सदस्या ने विद्यालय की किचन का अवलोकन किया एवं मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन का सत्यापन किया। बच्चों ने बताया कि मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है। मौके पर पाया गया कि छात्रावास की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई कम है जिस पर बताया गया कि शासन को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इसके उपरांत बालिकाओं के कक्षों का निरीक्षण किया गया, जहां सभी बालिकाएं अध्ययन करती हुई पाई गई। बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं योग के आसन दिखाएं जिस पर सभी ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया एवं इसी प्रकार लगन और मेहनत से अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास में बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए तैयार डॉक्युमेंट्री दिखाई गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, क्षेत्राधिकार सदर अभय नारायण राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष, श्रम विभाग से रामप्रताप, सूचना विभाग से सुमित कुमार, प्रोवेशन कार्यालय से खुशबू जायसवाल, रुपेश शर्मा, सुरेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button