
टीकमगढ़ शहर में भगवान महावीर जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की भगवान के जन्म उत्सव पर सुबह प्रातः6 बजे से श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई एवं छोटे बच्चों की एक प्रभात फेरी निकाली गई दोपहर 1:30 से विशाल शोभा यात्रा 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर से निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मानस मंच राजेंद्र पार्क पहुंची
जनता जी ने बताया कि इस विशाल शोभा यात्रा में शहर के प्रमुख मंदिरों से विमान जी साथ में थे सबसे आगे डीजे चल रहा था फिर रथ एवं बगगी चल रही थी बीच में दयोदय सेवा का रथ भी था जिसमें म्यूजिकल ग्रुप साथ में था पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में एवं माताएं बहने पीले परिधान में शोभायात्रा में सम्मिलित थी जैन समाज का पूरा बाजार बंद रहा जगह-जगह रंगोली बनाई गयी व पचरंगा झंडा , लाइटे शहर में सजाई कार्यक्रम का समापन मानस मंच राजेंद्र पार्क पर हुआ जहां पर विमान में विराजमान श्री जी का अभिषेक और शांति धारा की गई
भगवान महावीर ने पांच महाव्रतों का संदेश देकर जीवन की जटिलताओं को दूर किया गया सत्य अहिंसा असतेय अपरिग्रह ब्रह्मचारी संदेश प्रसारित किया गया भगवान महावीर ने अहिंसा के सिद्धांतों को इंसान की जीवन में मूल आधार माना है ब्रह्मचारी का पालन न केवल शारीरिक संयम है बल्कि यह है मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धता को भी दर्शाता है एवं उन्होंने जियो और जीने जीने दो का नारा दिया महावीर स्वामी ने कहा कि प्रत्येक जीव में वही आत्मा है जो मानव में है सभी जीव समान हैं सभी जीवों पर करुणा एवं दया करना चाहिए
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand