जयंतीधर्मपर्वमहरौनीललितपुर

भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महामहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया,

महरौनी,ललितपुर-
जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर शासन नायक भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महामहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्रातःकालीन वेला में जिन अभिषेक पूजन एवं शांतिधारा हुई तत्पश्चात सुबह 8 बजे विमान जी शोभायात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में सर्वप्रथम भगवान महावीर,आचार्य विद्यासागर महाराज, आचार्य समयसागर जी महाराज,मुनिपुंगव सुधासागर महाराज और आर्यिका रत्न विज्ञानमति के चित्रों की झांकी सुशोभित थी।
शोभायात्रा में शामिल युवा धार्मिक गीतों की ध्वनि पर थिरकते चल रहे थे। गगनभेदी नारे लगा रहे थे। पाठशाला की बच्चियां डांडिया नृत्य करते हुए चल रहीं थी। गायक तय्यब खान के भजनों पर युवा थिरक रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम दुष्यंत बडौनिया एवं पार्षदगण ने विमानजी की आरती उतारी। शोभायात्रा का शुभारंभ बड़ा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए इंदिरा चौराहा, गांधी चौक,पुराना बाजार होकर बड़े मंदिर के आचार्य विद्यासागर सभागार में समापन हुआ। शोभायात्रा में दिगम्बर भगवान अजित नाथ जैन बड़ा मंदिर,श्री शान्तिनाथ जिनालय एवं श्री चंद्राप्रभु जिनालय के विमान जी सम्मिलित हुए। विमान जी का द्वार द्वार भक्तजनों ने आरती उतार कर मंगल कामना की।
शोभायात्रा के समापन अवसर पर भगवान का जलाभिषेक किया गया। भगवान जिनेन्द्र को पांडुक शिला पर विराजमान करने का सौभाग्य कमलेश नायक नेता नरेंद्र नेता को प्राप्त हुआ। प्रथम अभिषेक प्रशांत सिंघई वंटी और शांति धारा करने का सौभाग्य ऋषभ कठरया, अंकित चौधरी शिक्षक को प्राप्त हुआ। संगीतकार पं सनिल जैन के सुमधुर भजनों ने संमा बांध दिया ।शोभायात्रा यात्रा को सफल बनाने में दिगम्बर जैन पंचायत समिति, श्री यशोदय तीर्थ कमेटी,श्री चंद्रा प्रभु मंदिर कमेटी ,श्री शांतिनाथ मंदिर कमेटी,श्री सर्वतोभद्र जैन सौशल ग्रुप,श्री यशोदय सुधा सागर व्यायामशाला एवं अखिल भारतीय महिला परिषद का योगदान रहा । शोभायात्रा में पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के दिशा-निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button