जयंतीधर्मपर्वललितपुर

भगवान महावीर पर नयनाभिरामक शोभायात्रा में निकली आकर्षक झांकियां,युवकों ने दिखाए करतव,

(ललितपुर) जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर जन्मोत्सव पर शोभायात्रा में व्यायामशाला के नवयुवक करतव दिखा रहे थे। बुन्देली लोकनृत्य सैरा की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। आचार्य विद्यासागर व्यायामशाला, जैन वीर व्यायामशाला,आदिनाथ सेवा संघ, वाहुवलि सेवा संघ के स्वयं सेवक जहां तरह तरह के करतव दिखा रहे थे। महिला मण्डल प्रतिभा स्थली,अभिभावक परिवार,गुफा मण्डल अभिनंदनोदय तीर्थ,चन्द्रप्रभु महिला मण्डल, नन्दा सुनंदा महिला मण्डल, जिनवाणी समूह महिला मण्डल गुरू आदर्श महिला मण्डल महिला जैन मिलन समेत अनेकों संगठनों ने भगवान महावीर के जीवन से सबंधित आकर्षक सजीव झाकियां लगाई। वीर सेवा संघ ललितपुर का धर्मचक्र का शोभायात्रा में प्रदर्शन धार्मिकता को दिखा रहा था। स्थान- स्थान पर शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न समाजिक संगठनों ने अपने मण्डप लगाए और सौहार्द प्रदर्शित किया।
सायंकाल सावरकर चौक से शुरू हुई शोभायात्रा के प्रारम्भ में मौसम ने करवट ली और वारिश एवं ओलावृष्टि ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।इसी बीच युवकों के उत्साह के साथ शोभायात्रा का आनंद भी अनूठा रहा। शोभायात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता अजय जैन साइकिल के प्रतिष्ठान पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डप पर विधायक सदर रामरतन कुशवाहा,जिलाध्यक्ष भाजपा हरिश्चन्द्र रावत,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन,वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे,अजयजैन साइकिल, दीपक चौबे, बब्बूराज बुन्देला, अजय पटैरिया, श्रीमति वीणा जैन, आदि ने पुष्पवर्षा की। प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष राजीव ववेले सप्पू ने पत्रकारों की ओर से अजीतापुरा कार्यालय पर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सावरकर चौक से घंटाघर चौक, पानी की टंकी, से रावरपुरा चौबयाना होते हुए निकली जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, व्यापार मण्डल के प्रान्तीय नेता महेन्द्र मयूर, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, सजीव जैन ममता स्पोर्ट, जिनेन्द्र जैन डिस्को, सुरेश बडेरा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, महेश पटैरिया, जितेन्द्र वैद्य आदि मौजूद रहे।

जिसको अनुशासित करने में जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, संयोजक सनत खजुरिया, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ जैन, संयोजक धार्मिक आयोजन प्रतीक इमलिया राकेश जैन रिंकू, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक दैलवारा, आनंद जैन भाग नगर, अजित जैन गदयाना, मनोज जैन बबीना, मनीष जैन फोटो, शुभेन्दु मोदी, जितेन्द्र जैन राजू सुबोध जैन,सुनील जैन सर्राफ,प्रमोद जैन पाय, वीरचंद सराफ, विकास सौंरई, अभय जैन कैलगुवा, राकेश जैन बछरावनी, विमल जैन पाय, डी० के० जैन आस्था क्लीनिक, पवन जैन बाबा,आनंद जैन,संजय चौधरी,राजेन्द्रकुमार जैन प्रदीप चौधरी,जितेन्द्र जैन,सतीश जैन बटी, अनूप कैर के अतिरिक्त संजीव जैन सीए, धन्यकुमार जैन सैदपुर, संजीव जेन लकी, प्रफलल्ल जैन दैलवारा का योगदान रहा।

(वाक्स)

महावीर जयंती दीक्षा दिवस पर गुरूओं को किया नमन

सिद्ध क्षेत्र सोनागिरि जी में संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने वाले गुणायतन प्रणेता मुनि प्रमाण सागर महाराज, समाधि सम्राट आचार्य सुमति सागर महाराज से दीक्षा लेने वाले सिंहस्थ प्रवर्तक आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज, सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महाराज एवं जंगल वाले वावा मुनि चिन्मय सागर महाराज के दीक्षा दिवस पर भक्तों ने नमन कर गुरू चरणों में वंदन किया।

(वाक्स)

भगवान महावीर जन्मोत्सव अन्तर्गत आज 11 अप्रेल को प्रातः 7:30 बजे अभिनंदनोदय तीर्थ से प्रारम्भ होकर श्री जी की शोभायात्रा वर्णी कालेज भूमि की पाण्डुकशिला पर पहुंचेगी जहां पूजन अभिषेक किया जाएगा सायंकाल 7 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यकम पाठशाला परिवार द्वारा अभिनन्दनोदय तीर्थ पर प्रस्तुत किए जाएगे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button