● जैन शिक्षक सामाजिक समूह ने बांटे पौधे एवं फल- ● भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर हुआ आयोजन

(ललितपुर) जैनधर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक
के अवसर पर जैन शिक्षक सामाजिक समूह द्वारा प्रधान डाकघर के पास पौधें एवं फल वितरण किया। इस दौरान जैन पंचायत के अध्यक्ष अक्षय टडैया ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने अपने उपदेशों और जीवन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का गहरा संदेश दिया। उनके सिद्धांत आज भी प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने में मदद करते हैं।महावीर स्वामी ने जीवों के प्रति करुणा और दया का भाव रखने की शिक्षा दी, जो हमें पर्यावरण और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलने के लिए प्रेरित करता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का वितरण किया गया।वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं हीडवेव के कारण वृक्षारोपण की महती आवश्यकता है।हम अधिक से अधिक वृक्ष लगायें जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस दौरान दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ० अक्षय टडैया,संयोजक सनत खजुरिया,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,व्यापारी नेता अजय साइकिल,अजय जैन,मनोज साहू, सुरेश अग्रवाल,जैन शिक्षक सामाजिक समूह के निर्देशक सत्येन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष राहुल जैन,संयोजक अंतिम जैन, प्रदुम्न जैन,मीडिया प्रभारी राजीव बजाज,पुष्पेंद्र जैन,जितेंद्र वैद्य,
अमित जैन,सुशील जैन, नितिन कड़ंकी,अमन जैन,असीम खजुरिया, ममता जैन,स्नेहवर्षा जैन,सपना जैन,संध्या जैन, मोनिका जैन,गरिमा जैन,रश्मि जैन, अमित शास्त्री, रीतेश जैन मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand