
मड़ावरा(ललितपुर)-जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती के अवसर पर कस्बा मड़ावरा में सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि प्रबोध सागर,अचल सागर,शैल सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में भव्य विमान शोभायात्रा निकाली गयी इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा,कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रवीण गिरी शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में मय दलबल के मुश्तैदी से उपस्तिथ रहे।
भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस साल ये खास तिथि 10 अप्रैल को पड़ रही है. महावीर स्वामी ने समाज को करुणा, प्रेम और आत्मसंयम का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सच्चा सुख बाहरी भोग-विलास में नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और संयमित जीवन में है. उनका जीवन अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य जैसे सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी लोगों को एक नैतिक और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
कस्बा मड़ावरा में महावीर जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने हेतु समाज जन काफी उत्साहित रहे जिसके उपलक्ष्य में मड़ावरा के महावीर विद्याविहार में विराजमान आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर जी महामुनिराज के सुयोग्य परम् प्रभावक शिष्य मुनि प्रबोध सागर जी ससंघ से जैन समाज के श्रेस्ठीजन व युवा वर्ग कई दिनों से दिशा निर्देशन प्राप्त करता रहा जिसके फलस्वरूप नियत तिथि को प्रातः 7 बजे विधिविधान पूर्वक श्री जी की प्रतिमाओं को भव्य विमानों में विराजमान करके नगर परिक्रमा कर कार्यक्रम स्थल विद्याविहार लाया गया जहां मुनि श्री के मुखारबिंद से उच्चारित मंत्रों के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा जी पर पुजारियों द्वारा शुद्ध प्रासुक जल से अभिषेक शांतिधारा की गयी शोभायात्रा का शुभारंभ महावीर विद्याविहार से किया गया जो कि वाया डाक बंगला होते हुए पुराना बाजार नेमिनाथ जिनालय, महावीर जिनालय आदि सभी जिनालयों से होते हुए बैरियल चौराहा पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह श्रीजी के विमानों की पावड़े बिछाकर आरती उतारी गयी शोभायात्रा में बच्चे घोड़े पर सवार होकर धर्मध्वजा लहरा रहे थे तो वहीं बालिका मंडल अपने सहयोगियों के साथ प्रदर्शन करते हुए चल रहीं थीं नव युवा अपने दिव्यघोषों को बजाते हुए उत्साह के साथ जय जयकार करते हुए चल रहे थे स्वस्ति महिला मंडल,आदर्श बहु मंडल,आचार्य विद्यासागर संस्कार पाठशाला आदि जैन समाज की सामाजिक संस्थायें अपने अपने क्रम में धर्म प्रभावना करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा में सानिध्य प्रदान कर रहे मुनि संघ के साथ चल रहे श्रद्धालु जय जयकारे लगाते हुए चल रहे थे विद्याविहार में मुनि प्रबोधसागर जी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने सम्पूर्ण विश्व को सत्य अहिंसा का संदेश दिया आज सम्पूर्ण विश्व उनके सिद्धांतों को याद कर रहा है इस दौरान सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा के श्रद्धालुओं सहित समीपस्त ग्राम बम्होरी,सौंरई,साडूमल,सैदपुर आदि ग्रामों के समाजजन शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand