
ललितपुर। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में वर्तमान शासन नायक जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2625 वाँ जन्म कल्याणक महा महोत्सव मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी, भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान के उपरांत भगवान के जन्म कल्याणक की क्रियाएं की गई एवं पालना झुलाया। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संजय जैन शास्त्री मुरैना के निर्देशन में भगवान महावीर महामंडल विधान का संगीतमय आयोजन किया गया। दोपहर में श्रीजी की भव्य शोभा रथयात्रा निकाली गई जिसमें तैल चित्रों की झाँकी रथ पर भगवान महावीर स्वामी को लेकर बैठे प्रमुख इंद्र, बग्गी में सवार धर्मध्वजा लेकर धर्मश्रेष्ठी, डी जे बैंड की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए पाठशाला परिवार, बहु मण्डल, महिला मण्डल, सत्य-अहिंसा एवं जिओ और जीने दो के नारे लगाते हुए युवा व महिला-पुरुष चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने छत्र चढ़ाया, चमर ढोरे। नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, पूर्व नगर अध्यक्ष मुक्ता विजय सोनी एवं समाजसेवी सुनील त्रिपाठी सहित भक्तों ने अपने द्वार को रंगोली से सजाकर श्री जी की मंगल आरती उतारी। शोभा यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर से वापस मंदिर जी आयी। जहाँ कलशाभिषेक शांतिधारा एवं फूलमाल का आयोजन किया। रात्रि में महा आरती के उपरांत विशेष कलाकारों के द्वारा महावीर नाटिका प्रस्तुत की गयी। जिसमें पं. विजय कृष्ण, चौधरी ऋषभ कुमार, गजेंद्र जैन, सनत कुमार, जयकुमार, सुमत कुमार, प्रकाश चंद्र परिधान, अनिल जैन, कमल कुमार, डॉ.राजेंद्र जैन घुवारा, देवेंद्र बसार, प्रवीन भंडारी, यशपाल जैन, संतोष कुमार, विमल जैन, चंद्रकुमार, अजय जैन अज्जू, सुधीर चौधरी, सजल जैन, कपिल मोदी, मेघराज, अनुराग मिठया, विशाल पवा, सौरभ मोदी, आकाश चौधरी, सौरभ पवैया, आदेश मोदी, प्रिंस जैन, रोहित कुमार, नितिन बुखारिया, आशीष जैन, अनुज कुमार, अमित जैन, शैलेन्द्र, सिद्धार्थ, गौरव, अभिषेक, सागर, वैभव सहित सकल दिगंबर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन चौधरी चक्रेश जैन एवं आभार व्यक्त मोदी अरुण कुमार जैन ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand