उत्तर प्रदेशधर्मनगरपालिका ललितपुरललितपुर

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मोहल्ला नेहरू नगर के मन्दिरों पर चला विशेष साफ सफाई अभियान

शहर के मोहल्ला नेहरू नगर जोन वन के वार्ड नम्बर 3 में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा प्रभारी सफाई निरीक्षक राजेश जैन पर्यवेक्षक अमित कुमार के आदेश अनुसार दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में दिन मंगलवार को नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के स्वास्थ नायक जितेन्द्र करौसिया की उपस्थिति में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने हाथो में झाड़ू थामकर ओबरब्रिज के नीचे शिव मन्दिर,जय बाबा श्री अमरनाथ मन्दिर, बिल्ला बाई के घर के पास स्थित शिव मन्दिर, पानी की टंकी के पास स्थित शिव मंदिर,मां कात्यायनी माता मन्दिर शिव मन्दिर,झिब्बू की दुकान के पास शिव मन्दिर, वंशीधाम कालौनी में स्थित शिव मन्दिर,श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर,शिव मन्दिर पतरूआ धाम,नेहरू नगर मेन मार्केट की गली नम्बर दो में भूपेश यादव के घर के पास स्थित शिव मंदिर के पास साफ सफाई करते नजर आये व मन्दिरों के आस पास जगह जगह पड़े कूड़े कचरे को हाथ ठिलिया गाड़ी में भरते दिखाई दिये जिससे सभी मन्दिर साफ स्वच्छ दिखने लगे इसके बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले की विभिन्न सड़कों पर, नालियों में,व खाली पड़े प्लाटों में भी विशेष साफ सफाई की गई

इस मौके पर नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के स्वास्थ नायक जितेन्द्र करौसिया ने मोहल्ले वासियों से अपील की है कि घर से निकलने वाले कूड़े कचरे को जगह जगह सड़कों पर सड़कों पर व खाली पड़े प्लाटों में न फेके अपने घर से निकले कूड़े कचरे को अपने डस्टबिन के डिब्बे में डाल दे और जब नगर पालिका की कचड़ा गाड़ी आये तो उस डस्टबिन का कूड़ा कचड़ा उस गाड़ी में डाल दे जिससे बीमारियों से भी बचा जा सके और अपने मोहल्ले की सड़के, नाली व शहर साफ स्वच्छ बना रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button