वाल्मीकि जयंती को समर्पित हुई अखिल भारतीय साहित्य परिषद की शरदोत्सव कवि गोष्ठी।

झांसी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की झांसी इकाई द्वारा डा.विजय प्रकाश सैनी के संयोजन में शरद काव्य गोष्ठी का आयोजन पृथ्वीपुर के कवि रामानंद पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं परिषद के अध्यक्ष प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता में किया गया। पूर्व आईएएस डॉ० प्रमोद कुमार अग्रवाल, डॉ० एस०पी० शर्मा, राजेश सुमन जी, रामशंकर भारती, डॉ० मैथिली शरण श्रीवास्तव, डॉ० निहालचंद्र शिवहरे, डॉ, बृजलाता मिश्रा, डॉ० सुमन मिश्रा, के० एम० श्रीवास्तव सखा आदि विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में कवियों द्वारा वाल्मीकि जी को समर्पित कविताएं सुनाईं। परिषद द्वारा साहित्यकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ राजेश सुमन जी ने किया। साकेत सुमन चतुर्वेदी, डॉ० शरद मिश्रा, अशोक मिश्रा, डा रामबिहारी सोनी तुक्कड़, ब्रह्मादीन बंधु, कामता प्रसाद प्रजापति, संजय तिवारी राष्ट्रवादी, हरशरण शुक्ल, तेजभानु सिंह बुंदेला आदि कवि, साहित्यकार गोष्ठी में उपस्थित रहे। जाने माने हिंदी सेवी डॉ० राजेश तिवारी मक्खन ने गोष्ठी का सरस संचालन किया तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला महामंत्री डॉ० विजय प्रकाश सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690