अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकमडावराललितपुरललितपुर पुलिस

*थाना मड़ावरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 19 माह पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का किया गया सफल अनावरण ।* *मृतक व्यक्ति के कंकाल की शिनाख्त कर, हत्या में प्रकाश में आये 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर / मड़ावरा, श्री अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा थाना मड़ावरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2023 धारा 302/211 आईपीसी में प्रकाश में आये अभियुक्त 1- उजवल लोधी पुत्र नत्थू उम्र करीब 38 वर्ष नि0 बम्होरीकला थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर को दिनांक 08.02.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर , न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी के द्वारा थाना मड़ावरा में प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र की हत्या करके शव को खेत में छिपा देने सम्बन्ध में सूचना दी गई ।
प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना मड़ावरा में दिनांक 21.06.2023 को मु0अ0सं0 066/2023 धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। दिनांक 21.06.2023 को ग्राम बम्हौरीकलां के कुन्जी पुत्र लटकन के खेत पर वादी के पुत्र प्रताप सिंह उपरोक्त का नर कंकाल व कपड़े बरामद किया गया था ।

घटना के अनावरण हेतु श्रीमान् क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 06 टीमों की गठन की गई । सूचना पर उच्चाधिकारीगण व थाना मड़ावरा ललितपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नरकंकाल का पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी थी । मौके पर फोरेन्सिंक, जनपद ललितपुर टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये थे नरकंकाल का डीएनए सैम्पल व मृतक प्रताप के माता पिता का ब्लड सैम्पल विधि विज्ञान प्रयोगशाला मिलान हेतु भेजा गया था। प्राप्त डीएनए रिपोर्ट से नरकंकाल डीएनए मृतक प्रताप के माता पिता का डीएनए मिलान पाया गया। विवेचना के दौरान गठित टीमों के द्वारा गांव में रह करके सैकड़ों लोगों से वार्ता की गई मृतक के परिजनों व मित्रों व रिश्तेदारों से भी वार्ता की गयी तथा विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया के अनुक्रम में उक्त प्रकरण से सम्बन्धित उजवल लोधी पुत्र नत्थू लोधी उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जिला ललितपुर का नाम प्रकाश में आया ।

पूछतांछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब प्रताप मेरे चाचा हरिसिंह का लड़का था और वह शराब पीने का आदी था और प्रताप शराब के नशे अपनी पत्नी आरती को मारता पीटता था जिसके कारण उसके घर पर अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था, प्रताप मेरे यहां मजदूरी करता था, कभी-कभी प्रताप की पत्नी आरती मेरे यहां आती जाती रहती थी, आरती प्रताप से काफी परेशान रहती थी और प्रताप जो कुछ भी कमाता था वह शराब पीने में खर्च कर देता था जिस कारण कभी-कभी आरती रोते हुए मुझसे पैसे मांगने आती थी और मेरे घर पर काम भी करती थी । मेरी आरती से लगातार बात भी होती थी और उससे मेरी नजदीकिया बढ़ गयी थी । प्रताप आरती को शराब के नशे में मारता पीटता था मुझे बहुत बुरा लगता था, यह सब बाते आरती मुझे बताती रहती थी, इससे प्रताप के प्रति मेरे मन में गुस्सा रहता था । दिनांक 11.06.2023 को रात्रि करीब 8 बजे प्रताप ने काफी शराब पी रखी थी जिसके कारण वह काफी नशे में था, प्रताप अपनी पत्नी आरती से लड़ झगड़ रहा था मैं प्रताप के घर के सामने से निकल रहा था तो मैंने सुना कि प्रताप आरती को गाली दे रहा है और लड़ाई झगड़ा कर रहा है फिर कुछ देर बाद प्रताप घर से निकल गया, मैंने आगे देखा तो प्रताप लाल सिंह के साथ कलारी में बैठ कर शराब पी रहा है, कुछ देर बाद मैं कलारी पहुँचा तो मैंने देखा प्रताप वहाँ नहीं था, मैंने वहाँ लोगो से पूछा तो बताया कि वह खेतों की ओर गया है, मैं खेतों की तरफ आया तो प्रताप, कुंजी अहिरवार के खेतों के पास खड़ा था, मैनें पूछा कि क्यों तुम अपनी पत्नी से लड़ते झगड़ते हो, तो उसने मुझे कहा कि तुम कौन होते हो मेरी पत्नी के बारे में पूछने वाले और वही मुझे धक्का देकर गाली देने लगा । इसी बात पर हम दोनों के बीच गुत्थम गुत्था होने लगी, प्रताप नशे में था, मैंने गुस्से में प्रताप का गलती से गला दबा दिया जिससे अचानक उसकी मृत्यु हो गयी । मैं डर गया और मैंने सोचा कि अब तो मैं फस जाऊंगा तो मैं रात्रि में ही अपने घर से नमक व बाथरूम साफ करने की तेजाब की बोतल लाया और कुन्जी अहिरवार के खेत के पास झाड़ियों में खुदी मिट्टी में प्रताप के शव के ऊपर तेजाब व नमक डालकर मिट्टी से ढक दिया और घर चला गया । अगले रोज प्रताप के परिवारजन उसको ढूंढ रहे थे, मैं भी ढूंढने का नाटक करता रहा ताकि किसी को कोई शक न हो सके । दिनांक 21.06.2023 को सुबह जब प्रताप का कंकाल मिलने की सूचना गांव वालो से मुझे मिली तो मैं भी मौके पर पहुँचा, साहब मैंने तो सोचा था कि प्रताप का शव गल गया था लेकिन जंगली जानवर और कुत्ते उसके शव के टुकड़ों को घसीटकर खेतों में ले आये, मैं चुपचाप लोगों के साथ देखता रहा बाद में जब प्रताप के पिता ने थाने में केहर, देवेन्द्र व उजबक के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया तो मैंने सोचा कि अब तो मै बच गया । साहब मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ कर दीजिए ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- उजवल लोधी पुत्र नत्थू उम्र करीब 38 वर्ष नि0 बम्होरीकला थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.श्री अशोक कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा मय टीम ।
2. स्वाट टीम प्रभारी मय टीम ।
3.
नोट- पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button