मड़ावरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 7 नफर वारण्टी अभियुक्त किए गिरफ्तार
ललितपुर।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी,परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी, मड़ावरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.01.2025 को 07 नफर वारण्टी अभियुक्तगण- 1.अवधेश पुत्र मोहन लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0-843/18 धारा 60 (1) आब0अधि0 थाना मडावरा 2. लल्ले पुत्र पर्वत अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सौरई थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0 983/19 धारा 60 (1) आब0अधि0 थाना मडावरा 3. सरमन पुत्र हल्के कुशवाहा उम्र करीब 55 वर्ष 4.दुर्जू पुत्र रल्ली उम्र करीब 59 वर्ष 5.अमान पुत्र दुर्जू उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण ग्राम गोराकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0 1574/21 धारा 457/323/504/506 आईपीसी थाना मडावरा 6. पप्पू पुत्र बहादुर लोधी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0-221/17 धारा 354 आईपीसी थाना मडावरा व 7. रामस्वरूप पुत्र खडी अहिरवार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0-640/2029 धारा-60 आब0अधि0 थाना मडावरा जिला ललितपुर को समय करीब 12.01 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्तो की गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही परिवारीजनों को दी गयी। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशो का पूर्णतया: पालन किया गया । अभियुक्तगण को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. अवधेश पुत्र मोहन लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
2. लल्ले पुत्र पर्वत अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सौरई थाना मडावरा जनपद ललितपुर
3. सरमन पुत्र हल्के कुशवाहा उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम गोराकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
4. दुर्जू पुत्र रल्ली उम्र करीब 59 वर्ष निवासी ग्राम गोराकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
5. अमान पुत्र दुर्जू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम गोराकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
6. पप्पू पुत्र बहादुर लोधी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
7. रामस्वरूप पुत्र खडी अहिरवार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर
गिरफ्तारी करने वाले टीम में उ0नि0 दिलेन्द्र तिवारी, उ0नि0 चन्द्रपा, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 शिवाकान्त दीक्षित , शामिल रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand