थाना मड़ावरा पुलिस ने 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मडावरा(ललितपुर)अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभि० राजाराम उर्फ राजू पुत्र दमरु कुशवाहा उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम साढूमल थाना मडावरा जिला ललितपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)/191(2)/191(3) /110/118(2) बीएनएस को समय करीब 09.10 बजे मानिकपुर तिराहा साढूमल से करीब 100 कदम ग्राम साढूमल थाना मड़ावरा जिला ललितपुर से हिरासत पुलिस लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना मड़ावरा में अभियुक्तगणो द्वारा वादी छोटेलाल पुत्र सुन्नू उम्र करीब 60 वर्ष नि0 ग्राम साढूमल थाना मडावरा जनपद ललितपुर के साथ गाली गलौज करना व गाली देने से मना करने पर वादी व वादी के भाइयो 1. पूरन 2. भैयालाल व वादी की माता जगरानी के साथ लाठी डण्डों व कुल्हाड़ी से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना जिससे वादी का भाई भैयालाल का बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था प्रा०पत्र के आधार पर थाना मड़ावरा में मु0अ0सं0 90/2025 धारा 115(2) /352/351(2)/351(3)/191(2)/191(3)/110 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विपिन डेढ़ा थाना मडावरा द्वारा की जा रही है विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.05.2025 को अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू पुत्र दमरु कुशवाहा उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम साढूमल थाना मडावरा जिला ललितपुर को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में पेश किया गया जा रहा है।
पूँछतांछ का विवरण-
अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू पुत्र दमरु उम्र करीब 50 वर्ष निः) ग्राम साढूमल थाना मडावरा जनपद ललितपुर ने पूछने पर बताया कि दिनांक 05.4.2025 को मै सुबह करीब 6.00 बजे अपने परिवारजनो के साथ अपने बेड़ा पर पशुओं का काम कर रहा था तभी मेरे बेडे के बगल में स्थित छोटेलाल का मकान है जो हमारे मकान के पत्थर से मिट्टी निकाल कर सफाई कर रहा था और हमारी भूमि मे टटियां लगाने की कोशिश कर रहा था हमने मना किया तो हम लोगो का आपस में झगडा हो गया था झगडे के दौरान मुझसे जाने अनजाने में कुल्हाड़ी से चोटे लग गयी थी उसी कुल्हाड़ी को मेरे द्वारा सफाई करके मानिकपुर पर तिराहा के पास स्थित अपने दुसरे बेडा मे छिपा दिया गया था जो अभी भी वही पर पड़ी होगी बाकि मैं अपनी सफाई न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से दूँगा।
अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू पुत्र दमरु कुशवाहा उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम साढूमल थाना मडावरा जिला ललितपुर
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद कुल्हाडी बरामद हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विपिन डेढ़ा,का0 विक्रम सिंह शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand