मडावराशिक्षण संस्थानशिक्षा

एक्सपोजर विजिट में बच्चों ने झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के किले सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर लिया आनंद ● विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं संग्रहालय का भ्रमण कर गदगद हुए बच्चे

मड़ावरा-ललितपुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर रणवीर सिंह के निर्देशन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक मड़ावरा के पीएमश्री विद्यालय झरावटा के बच्चों का एक्सपोजर विजिट झांसी के लिए रवाना हुआ।

एक्सपोजर विजिट में झांसी पहुंचकर बच्चों ने महारानी लक्ष्मीबाई के किले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस बाद बच्चों ने राजकीय संग्रहालय झांसी, ध्यानचंद म्यूजियम, स्पेस सेंटर, बीरांगना महारानी रानी लक्ष्मी बाई पार्क आदि स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शिक्षकों द्वारा भ्रमण स्थलों के महत्व के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई। पूरी यात्रा में बच्चे बड़े उत्साहित और प्रफुल्लित रहे।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मडावरा नरेश रावत, एआरपी राजेश शर्मा, प्र.अ.जयहिंद सिंह, स.अ. सुजान सिंह, हनुमत लाल, गौरव जैन, ऋषिकांत जाटव, प्रकाश अहिरवार, संतोष कुमार, राजेश कुमार खेल शिक्षक, आज़ाद वर्मा, रजनी राठौर, रामप्रकाश पटेल सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button