रंजना देवी पब्लिक स्कूल: धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के विकास खण्ड महरौनी अन्तर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द में स्तिथि रंजना देवी पब्लिक स्कूल में आजादी की 79 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय की ओर से ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर सम्मानपूर्वक प्रत्येक घर पर लगाये जाने का कार्य किया।
संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह’प्रिइन्द्र’ द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ ध्वजआरोहण करने के उपरांत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत,डांस,नाटक प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह’प्रिइन्द्र’ ने आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर छात्र-छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को विस्तारपूर्वक बताते हुये कहा कि आज के नौजवानों को छात्र-छात्राओं को राष्ट्रहित में आज के समय में पर्यावरण के संरक्षण, आपसी भाईचारे, देश की उन्नति में प्रत्येक भारतीय के योगदान का संकल्प दिलाया।
साथ ही कहा कि देश की आजादी के लिये अनेकों सेनानियों ने अपनी जान देकर हम सबको आज अमृत महोत्सव मनाने का यह अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिये कि जिस गुलामी को हटाने के लिये वीरों ने अपनी बलि दी है। वह किसी भी रूप देश को गुलाम ना बना सके। आज भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार और गैर बराबरी से लड़ाई में हम सभी को मिल-जुलकर संघर्ष करना चाहिये। युवाओं की विशेष रूप से जिम्मेवारी बनती है कि वह स्वयं को इस तरह से बनायें कि वह किसी भी क्षेत्र में अपने गांव,जनपद और देश का नाम रोशन कर सकें।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा ने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम,समर्पण और एकता का प्रतीक है। इस दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिनके त्याग और बलिदान के चलते भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी।
विद्यालय के संरक्षक राजा सिंह (पूर्व प्रधान) ने अपने संबोधन में बताया कि आज का दिन भारतवर्ष के वीर सपूतों की बहादुरी,वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है। देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया। अपना पूरा जीवन और जवानी आजादी को पाने में झोंक दी। देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह,मंगल पाण्डे,चंद्रशेखर आजाद,राजगुरु,सुखदेव,सरदार वल्लभभाई पटेल,लाला लाजपत राय,जवाहरलाल नेहरु,लाला लाजपत राय,बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। भारत मां के इन सच्चे सपूतों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ। आज 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है।
इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा,पूर्व सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुशवाहा,वरिष्ठ अध्यापक मुन्नालाल,सहायक अध्यापकभूपेन्द्र कुमार झाँ,गोविन्द्र कुशवाहा,सहायक अध्यापिकाएं संध्या यादव,तेजकुंवर सेन,शिवानी राजपूत एवं अनुचर धर्मवीर रैकवार समेत विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690