बा• ब्र• शोभित भैया जी “मड़ावरा” को मिलने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने पर शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं

*उठ धरा से पहुॅंच शिखर पर आकाश लिखते हैं,*
*कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इतिहास लिखते हैं।*
मड़ावरा : जिनके लिए ये पोस्ट लिख रहा हूॅं, वो मेरे अपने उम्र में बहुत छोटे भाई, लेकिन अपने कर्म और धर्म क्षेत्र में बहुत बड़ी विशालता रखने वाले, जिन शासन में अनुशासन की प्रखर छवि रखने वाले *बाल ब्रह्मचारी शोभित भैया जी “मड़ावरा”*
आप व्यवहारिक जिंदगी में पेशे से और शिक्षा से जहॉं बी. कॉम और एल. एल. बी. हैं, वहीं वीतरागी भगवान की कृपा प्रेरणा और गुरु आशीर्वाद से आपकी लग्न जिन धर्म में लग गई।
लेकिन व्यवहारिक और भौतिक शिक्षा और निरंतर गुरु आशीर्वाद आचार्य भगवन् की प्रेरणा से उपकार, धर्म रक्षा, धर्म उत्थान और आत्म कल्याण के क्षेत्र में नित नए कार्य और प्रयोग कर रहे हैं।
निश्चित ही आपके ये भागीरथी प्रयास समाज को नए आयाम नई दिशा प्रदान करेंगे और जिनशासन की ध्वजा को जिन पताका को विश्व में फहरायेंगे।
जिन शासन क्षितिज में आप सदैव ध्रुव तारे की तरह रोशन होंगे।
*बा• ब्र• शोभित भैया जी “मड़ावरा” आपकी प्रतिभा के प्रतीक और परिचय आपको मिलने वाले ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड स्वयं प्रस्तुत कर रहे हैं।*
*यू-एन विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र रिकॉर्ड्स यह प्रमाणपत्र गर्व से प्रस्तुत किया जाता है।*
*डॉ. प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी शोभित जैन धर्म के आध्यात्मिक नेता और प्रेरक वक्ता मड़ावरा, जिला – ललितपुर (यू.पी.), भारत*
*संयुक्त राष्ट्र डॉ. प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी शोभित जैन ने एक असाधारण विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह जैन धर्म में एक प्रतिष्ठाचार्य, आध्यात्मिक नेता और प्रेरक वक्ता के रूप में सेवा कर रहे हैं, सक्रिय रूप से विधि-विधान, वेदी प्रतिष्ठा, पंचकल्याणक और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने इन अनुष्ठानों से सम्बन्धित एक पुस्तक भी संकलित की है और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने और जनता को जैन धर्म से जोड़ने के लिए समर्पित है।* उनके असाधारण योगदान को देखते हुए, उन्हें हाल ही में
*मानद डॉक्टरेट पुरस्कार,*
*लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,*
*यू एन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,*
*राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025,*
*भारत गौरव सम्मान 2025,*
*भारत स्वाभिमान पुरस्कार 2025,*
*महात्मा गॉंधी अंतर्राष्ट्रीय आइकॉन पुरस्कार,*
*मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,*
*इण्डियन आइकॉन पुरस्कार*
और
*लीडरशिप स्किल असेसमेंट*
से सम्मानित किया गया है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतिनिधित्व करती है। आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और जुनून ने उत्कृष्टता के उच्च मानक स्थापित किए हैं, और हमें *संयुक्त राष्ट्र बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (लन्दन)* के माध्यम से आपकी उपलब्धियों को मान्यता देने पर गर्व है।
हम आपको ढेर सारी बधाईयॉं शुभकामनाएं देते हुए खुद को भी गौरवान्वित महसूस करते हैं।
आपके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हैं।
*साधारण से असाधारण आपको बनते जाना है,*
**आप आगे चलते रहें आपके पीछे ये जमाना है।*
✍🏻 मनीष जैन, सीहोर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690