“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान-2025 एवं प्रदेश में 37 करोड़ पौध का रोपण एक ही दिन में करने के अन्तर्गत जनपद ललितपुर के मड़ावरा रेंज के ग्रामों में हुआ वृक्षारोपण

आज दिनांक 09.07.2025 को “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान-2025 एवं प्रदेश में 37 करोड़ पौध का रोपण एक ही दिन में करने के अन्तर्गत जनपद ललितपुर के मड़ावरा रेंज के अन्तर्गत भीकमपुर वन ब्लाक में श्री मनोहर लाल पंथ, मा० राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ०प्र० द्वारा बरगद का पौध रोपड़ कर वृक्षारोपण के अभियान का शुभारंभ किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य श्रम एवं रोज़गार मंत्री श्री मनोहर लाल पन्त ने सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए प्रकृति के प्रहरी के रूप में सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का भावपूर्ण आह्वान किया l उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल सरकार या कोई संस्था का नहीं है, अब समय है कि हम सभी मिलकर जनपद को सबसे स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने का जन आन्दोलन खड़ा करें l मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने कहा जिस प्रकार हमारी माताएं हमें संस्कार और सुरक्षा देती है उसी प्रकार धरती माँ भी हमारा पालन करती हैl एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाकर प्रकृति को समर्पित करना सबसे बड़ा पुण्य है l प्रभागीय निदेशक श्री गौतम सिंह ने कहा कि यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था l इस पहल की शुरुआत मिट्टी के कटाव और बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए की गई थी और अब यह हरित क्रांति का प्रतिक बन गया है जिससे ग्रीन कवर में इजाफा हुआ है l
इस अवसर पर श्री गौतम सिंह प्रभागीय निदेशक ललितपुर द्वारा जामुन, श्री शेषनाथ चौहान मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर द्वारा आंवला, मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर इम्तियाज़ अहमद द्वारा कटहल, जिला विकास अधिकारी श्री अतिरंजन सिंह द्वारा पाकड़, श्री शैलेन्द्र चौधरी उप जिलाधिकारी मड़ावरा द्वारा अमरूद, श्री रमेश यादव खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा द्वारा आम, श्री चन्ददीप रावत ब्लाक प्रमुख मड़ावरा, ग्राम प्रधान गिदवाहा एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा भी पौध रोपण किया गया है l पी.एन. अन्तर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं संतोष परिहार की टीम द्वारा जन जागरूकता के लिए प्रस्तुतियां दी गई l

इसके बाद मा० राज्यमंत्री जी द्वारा मडावरा रेंज के अन्तर्गत लडारी वन ब्लाक में स्थित रामजानकी मन्दिर पर आम का पौध रोपण किया गया l उपस्थित अतिथियों में चन्ददीप रावत, ब्लाक प्रमुख मड़ावरा द्वारा अमरूद, श्री अतिरंजन जिला विकास अधिकारी द्वारा पाकड़ पौध रोपड़ किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी मड़ावरा अशोक यादव, परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे, वन दरोगा महेंद्र रजक, श्रीपत रजक आदि मौजूद रहे l
श्री रामरतन कुशवाहा, मा० सदर विधायक ललितपुर द्वारा सेना भूमि माताटीला में पौध रोपड कर वृक्षारोपण के अभियान का शुभारंभ किया। मा० सदर विधायक ललितपुर द्वारा माताटीला रेंज के अन्तर्गत वनगुवां वन ब्लाक में भी पौध रोपण किया गया इस अवसर पर मा० सदर विधायक ने कहा कि हर वर्ग की सहभागिता से ही हम बड़ा बदलाव ला सकेंगे l यदि हमें अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है, तो यह हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रकृति की रक्षा करें l इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी माताटीला रमेश कुमार पनोरिया, क्षेत्रीय वनाधिकारी तालबेहट प्रभु दयाल यादव, वन दरोगा सावन सेन आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690