अनुराग जैन ने सीए परीक्षा में पायी सफलता
मडावरा । मड़ावरा निवासी संतोष कुमार जैन खुटगुवा वालों के सुपुत्र अनुराग जैन ने अपनी मेहनत, लगन एवं अथक प्रयास से सभी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सीए बन गए हैं। अनुराग जैन ने 10वी कक्षा मड़ावरा से हिंदी माध्यम से उत्तीर्ण की इसके बाद 12 वी हैदराबाद से इंग्लिश माध्यम से तथा सीए इंदौर से कंप्लीट किया है। उल्लेखनीय है कि अनुराग जैन के बड़े भाई भी सीए परीक्षा में सफल होकर इंदौर में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है वहीं अनुराग की सफलता पर जैन समाज मड़ावरा, मुकेश शास्त्री, डा.सुनील जैन, गिरार कमेटी के महामंत्री प्रदीप जैन, नरेन्द्र जैन, डॉ राजेश जैन शास्त्री, सचिन जैन, विनीत जैन, गुलाब जैन, चक्रेश जैन सहित अनेक लोगों एवं विभिन्न संस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand