
मड़ावरा ललितपुर : क़स्बा मड़ावरा में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बुदनी मड़ावरा में धूमधाम से मनाया एसबीआईं क़ा 70 बां स्थापना दिवस। शाखा प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल 1955 को इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) कर दिया गया था ।आरबीआई द्वारा नया नाम दिए जाने के बाद 1 जुलाई 1955 को आधिकारिक रूप से SBI की स्थापना की गई।बैंक की शुरुआत सन 1806 में बैंक ऑफ़ कलकत्ता से की हुई थी।
1 जुलाई 1955 को आधिकारिक रूप से SBI की स्थापना की गई।जिसको 1 जुलाई 2025 को एसबीआईं को 70 वर्ष पूर्ण होने पर एसबीआईं की शाखा बुदनी मड़ावरा में शाखा प्रबंधक समेत समस्त स्टाफ ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया है । साथ ही बैंक स्टॉफ ने सभी को केक खिलाकर बधाइयाँ दी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संतोष सिंह, कैशियर हेमंत कुमार, अकाउंटेट किरन कुमार, प्रवीण कुमार, मौनू राजा, सोनू तिवारी, गार्ड नीरज सिंह, राघवेन्द्र यादव, अरविंद्र, राजकुमार बैंक स्टाफ सहित लक्ष्मीनारायण राय, भोले राजा, पत्रकार रामजी तिवारी, धर्मदीप रावत, पत्रकार जाकिर खान, रूपेश जैन, भानू राजा, कृष्णा, अमोल सिंह,आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand