जन चौपालजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

*एक सप्ताह के भीतर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे दारूतला के निवासी : डीएम* *डीएम ने विकासखंड मड़ावरा के सहरिया बाहुल्य ग्राम दारूतला में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत*

*विद्युत बिलों में सुधार और विद्यालय की जर्जर छत को दुरुस्त कराने हेतु विभागों को डीएम ने दिया अल्टीमेटम*

*गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों को देखा, ग्रामीणों से कराया सत्यापन*

*गांव में कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने और लाभार्थियों का चयन करने के दिए निर्देश*

*डीएम ने विकासखंड मड़ावरा के सहरिया बाहुल्य ग्राम दारूतला में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की  जानी हकीकत*

ललितपुर। सरकार के अंत्योदय मिशन को साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी जनपद ललितपुर के चौमुखी विकास के लिए कटिबंध है, इसके लिए जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ जनपद के ऐसे मजरों, जिनकी कभी किसी ने सुध नहीं ली, जो आज भी विकास से कोसों दूर है और जिनकी आबादी सरकार की योजनाओं की अछूती है, उनमें पहुंचकर विकास की संभावनाओं को तलाश रहे हैं और मौके पर ही लाभार्थियों का चयन कर सरकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं।
          आज शनिवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने विकास खंड मडावरा की ग्राम पंचायत दिदौनियां के सहरिया बाहुल्य ग्राम दारुतला में जन चौपाल लगाकर आम जनमानस की समस्याओं को सुना और दारूतला में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से बात की। *उन्होंने ग्राम में आवास से वंचित लाभार्थियों का स्थलीय निरीक्षण कर उनको आगामी समय में आवास देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया और एक सप्ताह के भीतर गांव में कैंप लगाकर समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित करने हेतु विभागों को निर्देश दिए।*
जिलाधिकारी ने गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों को देखा और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सत्यापन भी कराया।
          *जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सहरिया बाहुल्य ग्रामों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने के लिए उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों का जीरो पॉवर्टी सर्वे कर चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं, सर्वे के बाद इन ग्रामों में जन चौपाल लगाकर इस सर्वे का स्थलीय सत्यापन कराया जाता है और चिन्हीकृत किए गए पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है।*
        जन चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा विद्युत की खपत के सापेक्ष अत्यधिक बिल जारी किए जाने शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर विद्युत बिलों में एक सप्ताह में सुधार कराए जाने के निर्देश दिए।
         ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्यालय की छत जर्जर अवस्था में है, यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
          गांव से निकली हुई नाली जो खुले होने के कारण दुर्गंध उठने व किसी के नाली में गिरने के दृष्टिगत नाली को ऊपर से ढकने के निर्देश दिए गए।
        जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी कमला कांत पांडेय, परियोजना निदेशक दीपक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, खंड विकास अधिकारी मड़ावरा रमेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशबु यादव, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक दुबे, सहित सचिव रविन्द्र कुशवाहा, जीशान उस्मानी, महेंद्र कुमार, इंद्रेश, तुषार उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button