*मुख्यमंत्री ने 38 मॉडल कंपोजिट, 67 अभ्युदय विद्यालयों का किया शिलान्यास, शिक्षकों को किया सम्मानित* *बी.आर.सी. मड़ावरा में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिक्षक, बच्चों ने देखा* *कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित*

मड़ावरा-ललितपुर।
प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केन्द्र में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल, ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने की। कार्यक्रम में निपुण आंकलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, स्मार्ट क्लास स्थापना में उत्कृष्ट कार्य करने शिक्षकों, समर कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 38 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। इससे अब बच्चों को बाल वाटिका से इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निपुण आंकलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों व बीईओ को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में दिए जाने वाले 51667 टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सीएम प्रतीक स्वरूप पांच, पांच प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को इसके लिए प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके साथ ही 3 से 12 के छात्रों के निपुण आंकलन के लिए निपुण प्लस ऐप की शुरुआत करेंगे। सत्र 2025-26 के लिए बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा, स्वेटर के लिए दी जानी वाली 1200 रुपए प्रति छात्र राशि का डीबीटी करेंगे। साथ ही 139 उच्चीकृत केजीबीवी के भवनों व डारमेट्री का लोकार्पण, एससीईआरटी की किताबों सारथी व अनुरूपण का विमोचन किया।
कार्यकम में नोडल शिक्षक हरि शंकर सोनी, अब्दुल हमीद खान, शिक्षक यासीन खान, प्रमोद नायक, रहनुमा बानों, प्रतिभा, नाहिद परवीन, मालती जैन, रेखा, निराशा यादव, पुष्पेन्द्र रावत, देवेंद्र रावत, दीपक, रहमान खान, आशीष त्रिपाठी, अंकित दुवे, इमरान खान, जुबैर खान, जय किशन, राजेश कुमार, मानसिंह आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand