मडावराशिक्षण संस्थानशिक्षा

समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों हेतु तृतीय पैरेंट्स काउंसलिंग मीटिंग का हुआ आयोजन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के निर्देशन में और खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत की अध्यक्षता मे समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउन्सलिंग की गई। विशेष शिक्षक प्रतीक दीक्षित और हरिओम द्वारा अभिभावको से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1..अभिभावकों को दिव्यांगता के कारण , प्रकार, और सावधानियां।
2.. दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण एवं उनका रखरखाव
3.. पूर्ण दृष्टि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली चुनौतियां एवं उनका समाधान।
4.. भौतिक दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान पर चर्चा।
5..दिव्यांग बच्चों की समस्याओं के संबंध में माता-पिता अभिभावकों से व्यक्तिगत परामर्श ।
कार्यक्रम का समापन जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) सुजीत कुमार मौर्य द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ावरा से आशीष त्रिपाठी,मानसिंह,जुबैर खान,मनोज कुमार,लोकेंद्र सक्सेना , गुलाब चंद्र और समस्त स्टाफ् द्वारा सहयोग किया गया।पैरेंट्स काउन्सलिंग मीटिंग में 55 अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button